Hisar News Today: elder brother destroyed the crop of the younger brother
हरियाणा न्यूज/हिसार: हिसार जिले के गांव रावलवास खुर्द में जमीनी विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने बेटे व पुत्रवधू के साथ मिलकर अपने छोटे भाई की कपास की फसल की जुताई कर दी और जब वो अपने बेटों को लेकर उलहाना देने के लिए गई तो तीनों ने मिलकर उनकी पिटाई कर दी। हिसार पुलिस ने महिला की शिकायत पर एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ फसल नष्ट, करने मारपीट करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में रावलवास खुर्द निवासी केला देवी पत्नी लीलूराम ने बताया कि मैं घरेलु तथा खेती बाड़ी का काम करती हु। हमारी व् जेठ मेवा सिंह की साँझा की जमीन है जिसका हमारा आपसी भाईचारा में बटवारा करीब 2.5/3 साल पहले किया गया था। जोकि किला न. 20 में एक कनाल हमारे हिस्से की है जिसमे में दो साल से फसल बीजते हुए आ रहे है। अब मैंने अपनी उपरोक्त किला की जमीन में कपास की फसल बीज रखी थी। हमने इस सम्बन्ध में तहसील कार्यालय में तकसीम का दावा भी डाल रखा है। परन्तु मेरे जेठ मेवा सिंह का लड़का सुरेश कुमार जमीन के बंटवारे के बारे में बार बार झगड़ा करता रहता है। रात्रि को सुरेश कुमार हमारे खेत में ट्रेक्टर ले जा कर हमारी बोई हुई फसल देसी कपास को खेत में ट्रैक्टर चला कर नष्ट कर दिया तथा पानी की नाली को भी बंद कर दिया।
जब इस बात का उन्हें पता चला तो वो अपने लड़के मुकेश कुमार व् राजेश कुमार को लेकर कहने गए तो सुरेश कुमार व् उसकी पत्नी मीना कुमारी व् जेठ मेवा सिंह तैश में आ गए और हमारे साथ मारपीट की तथा धमकी दी अगर दोबारा इस बारे में कहा तो तुम्हे जान से मार देंगे।
केला देवी ने आरोप लगाते हुए बताया कि हमने काफी बार इस बारे में पंचायत की परन्तु नहीं माने जो इस सम्बन्ध में अब तक हमारी पंचायत के माध्यम से बातचीत चलती रही है मेरे जेठ मेवा सिंह व् सुरेश कुमार पुत्र मेवा सिंह व मीना कुमारी पत्नी सुरेश कुमार ने हमारी जमीन पर खड़ी फसल को नस्ट किया तथा हमें जान से मारने की धमकी देते है। पुलिस ने केला देवी की शिकायत पर उसके जेठ मेवासिंह, जेठ के लड़के सुरेश और सुरेश की पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें नीचे दी गई लाइन पर टच करें :-
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और शेयर करें,
हांसी के नामचीन मलिक अस्पताल के डॉ जेपी मालिक नहीं रहे,
मुम्बई मे छाया करसिंधु का छोरा, सौभाग्यवती भव-2 सांझा सिंदूर सीरिलय में आएगा नजर,
Jind News Today: हांसी ब्रांच नहर में मिला शव, युवक की मौत को लेकर असमंजस, आज होगा पोस्टमार्टम,
किसानों के लिए खरीफ फसलों का बीमा बना जी का जंजाल, बीमा कंपनी क्लेम देने को तैयार नहीं,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.