Hisar News Today: Sensation spread after the head and torso of a newborn child were found in Jawahar Nagar, Hisar.

हरियाणा न्यूज हिसार : मंगलवार को दोपहर बाद हिसार के जवाहर नगर में एक कुत्ता मुंह में नवजात बच्चे के सिर को लेकर घूम रहा था जिसके कारण पूरे इलाके में संश्निक फैल गई। इसकी सूचना मिलते हैं सिविल लाइन थाना पुलिस जवाहर नगर के गली नंबर 6 पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद कुत्ते के मुंह से बच्चे के सिर को छुड़वाया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
![]() |
नवजात बच्चे के सिर को मुंह में लेकर जवाहर नगर की गलियों में घूमता कुत्ता। |
मंगलवार की दोपहर बाद एक कुत्ता अपने मुंह में बच्चों के सिर को लिए हुए जवाहर नगर की गलियों में घूम रहा था। जैसे ही यह कुत्ता अपने मुंह में बच्चों के सिर को लेकर गली नंबर 6 में पहुंचा तो वहां के स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस और स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चों के सिर को कुत्ते के जंगल से छुड़ाया। बच्चे के सिर से शुरू हुई पुलिस जांच धीरे-धीरे आगे बढ़ी और करीब 800 मीटर दूर हिसार राजगढ़ रोड पर ग्रीन बेल्ट एरिया में नवजात बच्चे की धड़ एक पॉलिथीन में पड़ी हुई मिली। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि किसी राहगिर ने नवजात बच्चे को प्रोटीन में डालकर इधर फेंक दिया।
![]() |
जवाहर नगर पहुंची पुलिस जांच करते हुए। |
आरोपित कि धर पकड़ के लिए सिविल लाइन थाना पुलिस आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है। इतना जरूर है कि नवजात बच्चे का शव मिलने से जवाहर नगर के लोग जंग जरूर है कि आखिरकार कुत्ते के मुंह में नवजात बच्चा कैसे पहुंचा, जिस कुत्ते नोच नोच कर खा रहे थे। हर किसी के मुंह से उसे कलयुगी मां के लिए केवल बद्दुआ ही निकल रही थी। जिसने अपने गर्भ में पल रहे बच्चे को जन्म देने के बाद कुत्तों को नाचने के लिए ऐसे फेंक दिया। यह उसके गलत कार्य का नतीजा है या कोई और कारण है इसका पता तो पुलिस जांच में ही सामने आएगा।
ग्रीन बेल्ट के आसपास के एरिया के कैमरे खंगाले
पुलिस को ग्रीन बेल्ट के नवजात के धड़ के पास एक पालीथिन मिली है। पुलिस अनुमान लगा रहा है कि किसी राहगीर ने बच्ची को यहां पर फेंका है। ऐसे में पुलिस राजगढ़ रोड पर आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में लगी हुई है। ताकि पुलिस नवजात को जन्म देने वाली महिला और यहां पर फेंकने वाले तक पुलिस की टीम पहुंच सके । सिविल लाइन और पीएलए चौकी टीम कैमरों की जांच करने में लगी हुई है।
राजगढ़ रोड़ से पालीथिन में फेंका नवजात
राजगढ़ रोड स्थित ग्रीन बेल्ट में जिस जगह नवजात के धड़ के हिस्से में मिले है उसको देखकर लगता है उसे सड़क से अंदर फेंका गया ट्रांसफार्मर के पास ही वह दीवार से लगकर गिर गया। उसे कुत्ता उठाकर बाद में ले गाया।
पुलिस सिविल और आसपास के अस्पतालों का रिकार्ड खंगालेगी
नवजात को जन्म देने वाली महिला के बारे में पता लगाने के लिए पुलिस अब अस्पतालों का भी रिकार्ड चेक करेगी। इसमें शहर के सिविल अस्पताल में बच्चों को जन्म देने वाली महिलाओं के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटाएगी। इसके अलावा निजी अस्पतालों में जन्म देने वाली महिलाओं का पुलिस रिकार्ड जुटाएगी। ताकि आरोपितों तक पहुंच सके।
नवजात मिलने के मामले में हर एंगल पर पुलिस की टीमें जांच कर रही है। फुटेज के आधार पर नवजात को फेंकने वाले तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे है। आसपास के अस्पतालों से भी इस बारे में पूरा रिकार्ड जुटाया जाएगा। ताकि जन्म देने वाली महिला के बारे में कुछ इनपुट मिल सके।
-राजेंद्र सिंह दलाल, प्रभारी
सिविल लाइन थाना
ये खबरें भी पढ़ें :-
Jind News Today : जींद में ASI 30 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू
प्रेम प्रसंग के चलते युवक और युवती ने निगला जहर
Haryana News Today : विदेशी लड़की और दिल्ली के युवक का हरियाणा के रिसार्ट में शव मिलने से मचा हड़कंप
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.