Hisar News Today: Two dead bodies found in the tank of Hisar Jalghar
सेक्टर 1-4 के जलघर के टैंक में मिले दो शव
हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।
हिसार की ताजा खबर: हिसार शहर के सेक्टर 1-4 स्थित जलघर के टैंक में दो शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फेल गई। इसकी सूचना मिलते ही मिलगेट पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकालकर कारवाई शुरू कर दी। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया।
रविवार की शाम करीब पांच बजे स्थानीय लोगों ने सेक्टर 1-4 के जलघर के टैंक में दो युवकों के शव तैरते हुए दिखाई दिए तो उन्होंने इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इसकी जानकारी फोरेंसिक टीम को दी। पुलिस ने शवों को टैंक से बाहर निकलवाया और उनकी शिनाख्त के प्रयास तेज कर दिए। वहीं फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए।
पुलिस ने शवों की शिनाख्त के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। पुलिस ने इनकी शिनाख्त के लिए आसपास के क्षेत्र के पुलिस थानों में भी बीटी करवा दी है। लेकिन देर शाम तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.