Hisar News Today: छाजू राम लॉ कॉलेज की दीवार के साथ पेड़ पर व्यक्ति ने लगाया फंदा, सुसाइड नोट में लिखा मेरी लाश को मेरी पत्नी को छूने नहीं देना

 Hisar News Today: man hanged himself from tree near the wall of Chhaju Ram law College, wrote in the suicide note that my wife should not be allowed to touch my dead body.

हरियाणा न्यूज/हिसार: हिसार राजगढ़ रोड़ पर स्थित छाजू राम कॉलेज की दीवार के साथ लगते सफेदे के पेड़ पर रस्सी से फंदा लगाकर कैथल जिले के हाल चंद्रलोक कालोनी निवासी 48 वर्षीय शमशेर ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पेंट की जेब से एक पेज का सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी और ससुराल पक्ष लोगों को ठहराते हुए लिखा है कि उसकी लाश को उसकी पत्नी को छूने नहीं देना। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर जांच शुरू कर दी है। 

साथ ही सुसाइड नोट में उसने लिखा कि उसका शव पत्नी की बजाए अपने बहन-भाई को देने की बात लिखी है। मृतक के बेटे नवरत्न के बयान पर आजाद नगर थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन के हवाले कर दिया है। पत्नी को फोन कर कहा था मैं अब नहीं आऊंगा, बेटे का फोन नहीं उठाया चंद्रलोक कालोनी निवासी नवरत्न ने पुलिस को बताया कि वो तीन बहन भाई हैं।

उसकी मां शीला ऋषि नगर स्थित एकेडमी में प्राइवेट नौकरी करती है। पिता शमशेर नशे का आदी था। नशे के लिए उसकी मां से पैसे मांगता था। पैसे देने से मना करने पर अक्सर झगड़ा करता था। शनिवार को वो काम करके रात को नौ बजे घर आया तो मां ने बताया कि उसका पिता झगड़ा करके चला गया। पिता ने फोन कर कहा कि वो घर नहीं आएगा। उसने रात को दस बजे अपने पिता को फोन किया तो उन्होंने काल रिसीव नहीं की। 

नवरत्न के अनुसार उसने सोचा कि उसका पिता रात को घर आ जाएगा क्योंकि उसका पिता अक्सर झगड़ा करके बाहर चला जाता था और देर रात तक घर आ जाता थ। वो इंतजार करके सो गए। रविवार सुबह पुलिस का फोन आने पर पता चला कि उसके पिता ने आत्महत्या कर ली है। उसने बताया कि उसके पिता का मां शीला के साथ घरेलू बातों को लेकर व नशे के रुपये मांगने को लेकर ही झगड़ा होता रहता था। उसके पिता को बाहर के किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं थी। उसके पिता ने किस वजह से आत्महत्या की है, इसकी जांच की जाए।

शमशेर ने ये लिखा है सुसाइड नोट में

पत्नी और उसका भाई मेरी पिटाई करते हैं। मेरा किसी भी काम में मन नहीं लगता था। अब मैं क्या करूं मेरे पास कुछ भी नहीं बचा है। मैं अन्दर से टूट गया हूं। मेरे पास आखरी रास्ता सिर्फ मौत का ही बचा है। मेरी लाश मेरे गांव में पहुंचा देना। वैसे तो मेरा कोई नहीं है, फिर भी हो सके तो मेरे भाई बहन मेरी लाश ले जाना। मेरी पत्नी को हाथ तक नहीं लगाने देना। सर जी हो सके तो मुझे इन्साफ दिला देना।

ये भी पढ़ें नीचे दी गई लाइन पर टच करें :-

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और शेयर करें

हांसी के नामचीन मलिक अस्पताल के डॉ जेपी मालिक नहीं रहे

मुम्बई मे छाया करसिंधु का छोरा, सौभाग्यवती भव-2 सांझा सिंदूर सीरिलय में आएगा नजर,

Jind News Today: युवती का एटीएम कार्ड बदलकर लगाया हजारों का चूना, भाई का एटीएम कार्ड लेकर गांव से जींद गई थी युवती ,

Narwana News Today: नरवाना में सब्जी मंडी के प्रधान सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज, पूरा घटनाक्रम जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें,

Hisar News Today: बड़े भाई ने कर दी छोटे भाई की फसल नष्ट, कहने पर भतीजों व छोटे भाई की पत्नी से मारपीट,

Jind News Today: हांसी ब्रांच नहर में मिला शव, युवक की मौत को लेकर असमंजस, आज होगा पोस्टमार्टम

सिरसा में ग्राम सचिव लाखों के गबन के मामले में गिरफ्तार, ऐसे किया ग्राम सचिव ने गबन, इक्नोमिक सेल ने किया गिरफ्तार

किसानों के लिए खरीफ फसलों का बीमा बना जी का जंजाल, बीमा कंपनी क्लेम देने को तैयार नहीं

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment