Hisar News Today: Villagers surrounded Agroha police station
हमले में घायल बुजुर्ग की मौत, ग्रामीण बोले जब तक आरोपितों को गिरफ्तार नहीं करती पुलिस तब तक नहीं होगा अंतिम संस्कार
अग्रोहा पुलिस थाने का घेराव करने पहुंचे लोगों को समझाते हुए पुलिस। |
हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़
हिसार की ताजा खबर : खेत में काम कर बाइक पर सवार होकर घर आ रहे तीन लोगों पर रंजिशन हमले में घायल बुजुर्ग चांदराम की ईलाज के दौरान सोमवार शाम को मौत हो गई। मंगलवार को मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने अग्रोहा पुलिस थाने का घेराव कर चेतावनी दी कि जब तक आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक वो शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। हालांकि पुलिस ने ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया। परंतु ग्रामीणों ने एक ना सुनी।
अग्रोहा के खेतों में काम कर रात को चांदराम अपने पौते व भतीजे के साथ घर आ रहे थे कि उन पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था। जिसमें चांदराम सहित तीनों लोग घायल हो गए थे। चांदराम की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इससे गुस्साए मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह अग्रोहा पुलिस थाने का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। थाना प्रभारी बलवंत सिंह ने ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास करते हुए कहा कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लेकिन उनकी किसी ने एक ना सुनी।
गौरतलब है कि इस हमले में घायल अग्रोहा निवासी राहुल ने बताया था कि 27 अप्रैल को वो अपने दादा चांदराम व चाचा नरेश के साथ खेतों में काम करने के लिए गया हुआ था कि जब रात को करीब 12 बजे वो तीनों बाइक पर सवार होकर घर आ रहे थे तो अग्रोहा धाम के पास स्कूल की तरफ पहुंचे तो एक मोटरसाइकिल पर अग्रोहा निवासी सुनील उर्फ टारा पुत्र ओमप्रकाश दूसरे के साथ बाइक पर सवार होकर आए और कहा कि आज फस गए हो आगे आ जाओ तुम्हारा इलाज करते हैं।
ये कहकर वो मोटरसाइकिल लेकर चला गया हम स्कूल के पास पहुंचे तो वहां पर सुरेंद्र उर्फ बिहारी, संदीप उर्फ दीपी,जतिन उर्फ तबला, सनी उर्फ डाकु, विकास ने हमारा रास्ता रोक लिया और उन पर लाठी डंडों व हथियारों से हमला कर दिया। जिसमें वो घायल हो गए। इतनी देर में साहिल, रोहित, सुशील, सुरेंद्र, विकास उर्फ काला व साग अग्रोहा व 8-10 अन्य व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां पर आ गए और हमारे शरीर पर अंधाधुंध वार करने शुरू कर दिए। सडक़ पर आ रही गाडिय़ों को देखकर वो जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए थे।
इस संबंध में अग्रोहा थाना प्रभारी बलवंत सिंह ने बताया कि पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपितों को पकडऩे के लिए पुलिस लगातार उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। जल्द ही अन्य आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.