Hisar News Today : गोवंश की टक्कर से बुजुर्ग व्यक्ति की मौत

0 minutes, 21 seconds Read

 Hisar News Today : Elderly man dies due to collision with cow

FB_IMG_1682825487110 Hisar News Today : गोवंश की टक्कर से बुजुर्ग व्यक्ति की मौत

हरियाणा न्यूज हिसार ; : शहर में बेसहारा गोवंश के हिंसक होने के कारण लोग उनका लगातार शिकार हो रहे है। सोमवार को जहां नंदी की टक्कर से रोहतक में उपचाराधीन बरवाला निवासी निवासी 65 वर्षीय टेकचंद जिंदगी की जंग हार गया। उसकी रोहतक में मौत हो गई। जबकि टिब्बा दानाशेर निवासी 75 वर्षीय महिला इंद्रावती को घर के पास ही गाय ने सोमवार सुबह सिंग में उठाकर फेंका।

उसके बाद भी गाय नहीं रुकी। बुजुर्ग महिला को दोबारा टक्कर मारने का प्रयास किया जिसमें गाय के सिंग में बुजुर्ग का कपड़ा फंस गया। बुजुर्ग महिला को गाय ने करीब 15 फीट तक घसीटा। बुजुर्ग का शोर सुनकर उसके स्वजन बाहर आए तो उन्होंने गाय को भगाया। इस घटना में बुजुर्ग की टांग टूट गई। उसका ऋषि नगर के एक निजी अस्पताल में आपरेशन हुआ। महिला फिलहाल खतरे से बाहर है। इन दोनों घटनाओं में संबंधितों के स्वजन सहम गए है। गोसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने पूर्व में दी जानकारी के अनुसार हिसार जिले में अनुमानित करीब 6 हजार बेसहारा पशु सड़कों है। इसमें अधिकांश उन दुधारू पशुओं की संख्या है जिनका दूध निकालकर पशुपालक उन्हें खुला छोड़ देते हैं। इन पशुओं को पकड़ने के लिए मौजूदा समय में नगर निगम की टीम नियमित रूप से अनुमानित 20 पशु पकड़ रही है।

सरकार हिसार को पशु मुक्त कर रोल माडल बनाने की कर रही तैयारी, मर रहे लोग : गोसेवा आयोग के अनुसार हिसार में प्रदेश का सबसे बड़ा करीब 50 एकड़ में नंदीशाला व गोअभयारण्य बना है। हिसार को प्राथमिकता के तौर पर बेसहारा पशु मुक्त करने के लिए चुना गया है। आयोग की मदद से हिसार बेसहारा पशु मुक्त बनाकर रोल माडल बनाएगी। वहीं बात मौजूदा स्थिति कि करें तो इन बेसहारा पशुओं का आमजन शिकार हो रह है।

अफसर कर रहे बैठकें, परिणाम नाकाफी : शहर को बेसहारा पशु मुक्त करने का अभियान कई सालों से चल रहा है। बैठकें होती है। लक्ष्य रखे जाते है लेकिन उन सभी प्लानिंग का परिणाम नाकाफी साबित हो रहे है। सड़कों पर जगह जगह बेसहारा पशु घूमते आम देखे जा सकते है। फिर चाहे निकायमंत्री का आवास हो, डीसी आवास या लघु सचिवालय क्षेत्र हर जगह बेसहारा पशु आम देखे जा सकते है। शहर को बेसहारा पशु मुक्त करने के लिए आयोग के चेयरमैन व प्रशासनिक अफसरों की नवंबर 2023 में बैठक हुई, लेकिन अभी तक अभियान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। 

वेसहारा पशु के कारण किसी की गई जान, कोई हुआ घायल

 अगस्त 2015 में सौगात मोवाइल गैलरी संचालक अमित कुमार अपने पिता के साथ स्कूटी पर आ रहे थे। पशु आगे आने से स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में अमित के पिता की मौत हो गई।

 नवंवर 2016 में हिसार

तोशाम रोड़ पर गाव भोजराज के पास पशु सामने आने के कारण असंतुलित गाडी पेड़ से टकराई थी।

भाजपा कार्यालय के पास निजी बस व गाय की टक्कर

भाजपा कार्यालय के पास एक निजी बस के सामने अचानक गाय आ गई। इस घटना में गाय को बस की टक्कर लगी। जिसमें गाय गंभीर घायल हो गई। टक्कर लगने के कारण गाय को काफी चोट आई। पास के लोगों को गोशाला वालों को सूचना दी।

उपचाराधीन टेकचंद की मौत

केस-1

बरवाला में टोहाना मार्ग पर नंदी व वहां मौजूद बेसहारा गोवंश ने करीब 65 वर्षीय वार्ड-16 निवासी टेकचंद को अपना शिकार बना। मिली जानकारी के अनुसार टेकचंद गांव गैबीपुर से वाइक पर सवार होकर बरवाला आ रहा था। पुरानी गोशाला के पास बेसहारा पशुओं ने बाइक को टक्कर मार दी। 13 जनवरी को हुई इस घटना में टेकचदगंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल से रोहतक रेफर किया। जहां उपचाराधीन टेकचंद की सोमवार को मौत हो गई।

एडीओ की मां को मारी टक्कर, एक पांव टूटा

पशुपालन विभाग में टोहाना में कार्यरत एडी ओ सहायक विकास अधिकारी सुरेश कुमार ने टिब्बा दानाशैर में रहते हैं। सुरेश ने बताया कि सुबह करीब एक कजे मेरी मां 75 वर्षीय इंद्रावती घर के वाहर खड़ी थी। पड़ोस में एका अवैध पशु डेयरी है। पशुपालक ने कूच निकालकर पशु खुले छोड़े दिए। उसमें से एक गाय ने मेरे मां को सिंग से उठाकर फेंक दिया। सड़क पर गिरा तो मेरी मा के एक पांव की हड्‌डी टूट गई। मां का शेर सुनकर हम बाहर आए और मां को गाय से बचाया। 

नोट : हरियाणा न्यूज पर प्रकाशित करवाने के लिए मेल करें :-  sunilkohar@gmail.com

या व्हाट्सएप करें : 7015156567

Haryana News WhatsApp group link 

group link 

WhatsApp channel link ko follow kre

Link 

ये खबरें भी पढ़ें :-

Google News Hayana Link

Jind news Today 

Narwana news Today 

School Holidays in Haryana 

Weather update in Haryana-punjab : मौसम विभाग का रेड अलर्ट; हरियाणा पंजाब में हाड़ कंपाने वाली ठंड, घने कोहरे ने रोकी रफ्तार 

Jind Sports News 

Hisar sports news 

Hansi News Today 

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading