Hisar News Today: Major problems of many villages including farmers of Kinala were solved in the camp
नहर पीएलसी पर पुल बनाने की जल्द दी जाएगी अनुमति : उपायुक्त प्रदीप दहिया
हरियाणा न्यूज हिसार : हरियाणा सरकार की ओर से जनता की समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से शुरू किए गए समाधान शिविर में लोगों की परेशानियों को विभागीय अधिकारी तत्परता के साथ दूर करने में लगे हुए हैं। यह बात उपायुक्त प्रदीप दहिया ने मंगलवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में पहुंचे नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई के दौरान कही। उन्होंने कहा कि पूरा प्रशासन आपसी सामंजस्य के साथ शिकायतों का समाधान कर रहा है। शिविर को लेकर नागरिकों का रुझान बढ़ा है। समाधान शिविर में आने वाले नागरिकों की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित समाधान को लेकर जिला प्रशासन सजगता से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशों पर जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का प्रत्येक कार्यदिवस को आयोजन करवाया जा रहा है।
समाधान शिविर में इन शिकायतों पर हुई सुनवाई :
शिविर में ग्राम पंचायत किनाला के ग्रामीणों ने बताया कि पीएलसी की बुर्जी नं. 21600 पर पाबड़ा लिंक नहर के पूर्व में जो रास्ता है, यहां नहर पर पुल नहीं हैं। इस रास्ते पर गांव का प्राचीन कुंआ, ग्राम पंचायत की जमीन व लगभग 50 किसानों के खेत में जाने का रास्ता है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री जन संवाद कार्यक्रम में इसको लेकर गुहार लगवाई थी जिसको लेकर सारी विभागीय औपचारिकताएं पूर्ण हो चुकी हैं। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि किनाला के किसानों को नहर पीएलसी पर पुल बनाने की अनुमति जल्द दी जाएगी।
इसी प्रकार गांव मामनपुरा, देप्पल, ढंढेरी से आए ग्रामीणों ने खेतों में बरसाती पानी की निकासी की शिकायत पर उपायुक्त ने सिंचाई विभाग के एक्सईएन को निर्देश दिए कि समुचित प्रबंध कर पानी की निकासी की जावे। शिविर में पहुंचे एक प्रार्थी ने बेरोजगारी भत्ता से संबंधित शिकायत में कहा कि बेरोजगारी भत्ता फार्म को रिन्यू करवाने के लिए ना तो कोई मैसेज आता है ना ही ई-मेल जिस कारण फार्म समय पर रिन्यू नहीं हो पाता। इस पर उपायुक्त ने जिला रोजगार अधिकारी को इस तकनीकी समस्या को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार आकार वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पानी निकासी की शिकायत पर नगर निगम एक्सईएन को तुरंत ड्रेन निर्माण के निर्देश दिए। इसी प्रकार गांव भगाना निवासी प्रदीप कुमार की बिजली बिल में नाम की अपडेट तथा एक अन्य प्रार्थी की बिजली का बिल समय पर न आने की शिकायत पर उपायुक्त ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एक्सईएन को निर्देश दिए कि दोनों मामलों का समाधान करना सुनिश्चित किया जावे।
इस अवसर पर हिसार पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण, हिसार एसडीएम जयवीर यादव, डीएमसी वीरेंद्र सहारण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
खास खबर पढ़ें :-
सैलजा ने भाजपा पर साधा निशाना:30-30 वर्ग गज के प्लाट देकर सरकार ने गरीबों से किया मजाक,
Sirsa News in Hindi: ओढां में कार सवारों ने 2 युवकों पर बोला धारदार हथियारों से हमला,
Sirsa Haryana News: खुईयांनेपालपुर में 2 भाइयों के घर चोरी, भाई के निधन पर परिवार बैठा था दूसरे घर,
अजीब संयोग: कारगिल शहीद का जन्मदिवस और शहादत दिवस 9 जून ,
Rohtak ki News: रोहतक में गोली मारकर युवक की हत्या,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.