Hisar News Today, elderly man injured in collision between car and scooter died during treatment
हरियाणा न्यूज हिसार : हिसार के मिलगेट रोड़ पर कार और स्कूटी की टक्कर होने से घायल हुए भगत सिंह चौक एरिया के रमेश कुमार (68) की निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। एच.टी.एम. थाना पुलिस ने सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार भगत सिंह चौक एरिया निवासी रमेश कुमार बैटरी ठीक करने का काम करता था। वह 23 जून को किसी काम से स्कूटी पर सवार होकर मिलगेट एरिया की तरफ जा रहा था। वह मेला ग्राऊंड सैक्टर के सामने पहुंचा तो एक कार ने पीछे से स्कूटी को टक्कर मार दी थी। जिस कारण वह घायल हो गया था। वहां से गुजर रहा एक ई-रिक्शा चालक उसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल लेकर पहुंचा था।
पता चलने पर परिजन अस्पताल में आए थे और गंभीर हालत को देखते हुए उसे निजी अस्पताल में ले गए थे। वहां शनिवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। एच.टी.एम. थाना पुलिस ने सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने इस संबंध में कार चालक के खिलाफ केस दर्ज जांच कर जांच शुरू कर दी है।
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.