Hisar News Today: auto driver said that the dog was dragged into the mustard field by a cheetah: Wildlife conservation team conducted a night long recce.
चीता होने की सूचना पर वन्य प्राणी संरक्षण की टीम रैकी करते हुए। |
हरियाणा न्यूज हिसार : हिसार के बगला रोड़ पर ऑटो चालक ने एक और तेंदुआ देखे जाने का दावा करते हुए कहा कि उसने एक कुत्ते को सरसों के खेत में घसिट कर ले जाते हुए चीते को देखा है। जिसके बाद क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए वन्य प्राणी विभाग की टीम के पास सूचना पहुंची तो हिसार व सिरसा वन्य प्राणी विभाग की टीम एक्शन मोड़ में आई और रात भर टीमें रैकी करने में लगी रही। इससे पहले दिन में टीम ने आसपास के एरिया में सर्च अभियान चलाया था। अब कुछ प्वाइंट्स चिन्हित कर रैकी की गई।
ऑटो चालक गुरमीत सिंह ने बताया कि वो पोरांवाली में लेबर छोड़कर जब वापस आ रहा था तो उसने शाम के समय बगला रोड़ पर पेट्रोल पंप से पहले एक निजी स्कूल के पास ब्रेकर बना हुआ है। वहां पर एक काले रंग का कुत्ता जा रहा था। तेंदुआ बड़ी तेजी से आया और कुत्ते को उठाकर सरसों के खेत में ले गया। गुरमीत ने कहा कि में वहां कुछ देर रुक गया बाद में कुछ हलचल नहीं दिखी मगर भय के मारे वहां से ऑटो लेकर चला आया।
दिन में भी टीम ने पीरांवाली व आसपास के एरिया में मौका मुआयना किया था। टीम पूछताछ कर मौके से लौट आई थी। वन्य प्राणी विभाग के इंस्पेक्टर दिनेश जांगड़ा ने बताया कि लोगों के बताए अनुसार टीम रैकी कर रही है मगर किसी स्थान पर किसी कैट फैमिली मेंबर के पांव के निशान आदि नहीं मिले हैं।
ऋषि नगर में रविवार तेंदुए को पकड़ने के लिए चलाए गए रेस्क्यू अभियान के दौरान घायल मंजीत बुधवार को दोबारा सिविल अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा। उन्होंने बताया कि फिलहाल हालत ठीक है। रविवार को ऋषि नगर में टीम ने सात घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुआ पकड़ा था और उसे क्लेसर के जंगल में छोड़ दिया था। अब दोबारा से लोग बगला रोड़ पर एक और तेंदुए को देखे जाने की बात कह रहे हैं।
ये खबरें भी पढ़ें :-
Hisar News Today : हिसार के सक्षम बने सबसे कम उम्र के यूथ आइकॉन अवार्डी
Hisar Accident News Today : हिसार में पैदल चल रहे दो लोगों को कार ने मारी टक्कर : एक की मौत, एक घायल
हिसार में जजपा को झटका, पूर्व हलका अध्यक्ष ने समर्थकों सहित जजपा को कहा अलविदा
Haryana News Today : हरियाणा को मिली 2024 करोड़ रुपये की मनोहर सौगात
सीएम मनोहर लाल पहुंचे ईटीटीआईवीएफ, पशुओं की नस्ल सुधार से बढ़ेगी आमदनी
Haryana News Today : हरियाणा को मिली 2024 करोड़ रुपये की मनोहर सौगात
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.