Site icon KPS Haryana News

Hisar News Today: आजाद नगर जल घर में मिला किशोर का शव, तीन दिन पहले लापता हो गया था किशोर, पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा

Hisar News Today: Dead body of a teenager found in Azad Nagar Jal Ghar

दोस्तों के साथ नहाते समय डूबा प्रिंस, डूबने पर दोस्त बाहर निकाल कर भागे

आजाद नगर हिसार पुलिस थाना।

हरियाणा न्यूज टूडे / सुनील कोहाड़।

हिसार की ताजा खबर : आजाद नगर एरिया से 17 वर्षीय प्रिंस 3 दिन पहले अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए गया था कि वह अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गया। तीन दिन बाद आजाद नगर स्थित जलघर से किशोर का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है। 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस जांच में सामने आया कि प्रिंस तीन दिन पहले दोस्तों के साथ में नहाने के लिए घर से गया था। सभी दोस्त नहाने के लिए आजाद नगर स्थित जल घर पहुंचे और वहां पर टैंक में नहाने लगे। इसी दौरान नहाते समय प्रिंस जल घर के टैंक में डूब गया। अपने दोस्त को डूबता देख प्रिंस के दोस्तों के हाथ पांव फूल गए और उन्होंने हिम्मत करके प्रिंस को जल घर के टैंक से बाहर तो निकाल लिया लेकिन तब तक प्रिंस की डूबने से मौत हो चुकी थी। 

 जब प्रिंस की सांस थमने का उसके सभी दोस्तों को पता चला तो वह घबरा गए और उसके शव को जल घर में ही छोड़कर वहां से भाग गए। मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि आजाद नगर के जल घर में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास किया तो 17 वर्षीय प्रिंस के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां पर बुधवार को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

इस संबंध में आजाद नगर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि करीब दो दिन पहले प्रिंस अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए आजाद नगर के जल घर में गया था जहां पर नहाते समय वह डूब गया तो उसके साथियों ने उसे बाहर निकाल लिया परंतु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी इससे घबराकर उसके दोस्त वहां से भाग गए। पुलिस अलग-अलग पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है।

ये खबरें भी पढ़ें:- 
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्जसुनल कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर ,
Haryana News Today: हरियाणा में मौत के स्कूल वाहन, घर से स्कूल आने जाने तक सुरक्षित नहीं हैं आपके बच्चे, महेन्द्रगढ़ के बाद यमुनानगर में हादसा ,
घर बैठे फोटोयुक्त डिजिटल वोटर कार्ड डाउनलोड कैसे करें ,  

Southwest Monsoon 2024 update ! दक्षिण पश्चिमी मानसून , जाने हरियाणा पंजाब सहित अन्य राज्यों में कैसी होगी मानसून की बारिश ,

Hisar News Today: हिसार से तीन स्कूली छात्राओं सहित एक युवती लापता, युवती के भाई को फोन कर बोला युवक चुप रहना कुछ करने की सोची तो…,

DC ने नारनौंद सड़क निर्माण को लेकर लगाई फटकार, हांसी, नारनौंद अनाज मंडी का भी किया निरीक्षण, लापरवाही बरतने पर नपेंगे अधिकारी 

Share this content:

Exit mobile version