Hisar News Today: Farmers protested against BJP candidate Ranjit Singh in Mirzapur
![]() |
नारेबाजी कर रहे किसानों को समझाते हुए भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह का सुरक्षा कर्मी। |
हरियाणा न्यूज टूडे / सुनील कोहाड़।
हिसार की ताजा खबर: हिसार में भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह का विरोध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह हिसार के नजदीक के गांव मिर्जापुर पहुंचे थे जहां पर उन्हें किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा और किसानों ने उनके रास्ता रोककर नारेबाजी की।
गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह हिसार के नदी के गांव मिर्जापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गांव में पहुंचे तो गली में ट्रैक्टर ट्राली खड़े हुए थे और रास्ता बंद था तो इसकी बना किसानों को लग गई और वहां पर किस जमा हो गए। भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी को देखकर किसानों ने उनकी गाड़ी के सामने खड़े होकर नारेबाजी शुरू कर दी। हालांकि भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह गाड़ी में ही बैठे रहे और उनके सुरक्षाकर्मी ने गाड़ी से उतरकर किसानों को समझने का प्रयास किया। कुछ देर किसानों ने नारेबाजी करने के बाद ट्रस्ट वाले को गाली से हटा दिया और उन्हें आगे जाने के लिए रास्ता दे दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि गेहूं कटाई का सीजन चल हुआ है ऐसे में गलियों में ट्रैक्टर ट्राली खड़ी होना आम बात है। जिस समय भाजपा प्रत्याशी गांव में पहुंचे तो उसे समय एक किसान की तुड़ी उतर रही थी। भाजपा नेता की गाड़ी को देखकर वहां पर किस जमा हो गए और उन्होंने कुछ देर नारेबाजी कर उन्हें आगे बढ़ने दिया।
आपको बता दे कि इससे पहले भी भाजपा प्रत्याशी का कनोह गांव सहित नारनौंद में भी विरोध किया गया था। हालांकि कनोह गांव के कार्यक्रम को उन्होंने स्थगित कर दिया था।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनल कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर ,
Haryana News Today: हरियाणा में मौत के स्कूल वाहन, घर से स्कूल आने जाने तक सुरक्षित नहीं हैं आपके बच्चे, महेन्द्रगढ़ के बाद यमुनानगर में हादसा ,
Southwest Monsoon 2024 update ! दक्षिण पश्चिमी मानसून , जाने हरियाणा पंजाब सहित अन्य राज्यों में कैसी होगी मानसून की बारिश ,
News Today: जींद में युवक ने जहरीला पदार्थ निगल दी जान, परिजनों का आरोप – लड़की के पिता के दबाव में उठाया कदम
कैसे होता है ऑनलाइन बैंकिंग फ्राड , ऑनलाइन बैंकिग में फ्राड से कैसे बचें
Hisar News Today, Jind News Today, Rohtak News Today, Narnaund News
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.