Hisar News : student hanged himself in private school in Hisar, the incident took place in a school near Hisar Cantt
Haryana News Today : हिसार कैंट के पास एक निजी स्कूल के क्वार्टर में नौवीं के छात्र ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। सदर थाना पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मामले में इत्तफाकिया कार्रवाई की है।
पुलिस के अनुसार गांव ढाण कुतुबपुर निवासी जरनैल सिंह शहर में दिल्ली रोड स्थित एक निजी स्कूल में बतौर माली के पद पर कार्यरत है। स्कूल के क्वार्टरों में अपने परिवार के साथ रहता है। उनके दो बेटे और एक बेटी है। उनका 15 वर्षीय बेटा अजय नौवीं कक्षा में पढ़ता था। शनिवार को जरनैल सिंह और उसकी पत्नी ड्यूटी पर गए थे। अजय घर पर अकेला था। जरनैल सिंह ने घर पर फोन किए तो किसी ने काल रिसीव नहीं किया।
इसके बाद वो खुद क्वार्टर पर गया तो कमरे के अंदर से कुंडी बंद थी। किसी तरह से कमरे के अंदर झांकर देखा तो उसका बेटा अजय पंखे के हुक में तोलिये से फंदे पर लटका मिला। इसके बाद दरवाजे की कुंडी तोड़कर उसे उतारा, उस समय तक उसकी मौत हो चुकी थी।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.