Hisar News : भाजपा के मंत्री और विधायक को नोटिस थमाना एसडीएम को पड़ा भारी, एसडीएम जगदीश ढ़ांडा का तबादला / Haryana News Today

Hisar News : भाजपा के मंत्री और विधायक को नोटिस थमाना एसडीएम को पड़ा भारी, एसडीएम जगदीश ढ़ांडा का तबादला

0 minutes, 7 seconds Read

Hisar News: Serving notice to BJP minister and MLA proved costly for SDM, SDM Jagdish Dhanda transferred, Haryana assembly election update

Haryana News Today : हरियाणा में चुनाव का बिल्कुल बजाने के बाद जन्माष्टमी पर्व और गुरु जंभेश्वर की 574 वीं जयंती के अवसर पर हिसार के गुरु जंभेश्वर मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक दुड़ा राम और स्वास्थ्य मंत्री डॉ कमल गुप्ता द्वारा धार्मिक आयोजन में भाजपा के पक्ष में वोट मांगने को लेकर रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जगदीप ढ़ांडा में उन्हें नोटिस दिया था। इसके अलावा उन्होंने हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के वाइस चांसलर को भी धार्मिक आयोजन के बहाने आचार संहिता का उल्लंघन करने का नोटिस दिया था। पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री को नोटिस देना एसडीएम को उसे समय महंगा पड़ गया जब उनका ज्वाइन करने के एक महीने के अंदर ही तबादला कर दिया गया।

आपको बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद 26 अगस्त को हिसार में पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई की अध्यक्षता में जन्माष्टमी पर्व और गुरु जंभेश्वर भगवान का जन्म उत्सव मनाया जा रहा था इस कार्यक्रम में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता और फतेहाबाद के तत्कालीन विधायक दुड़ा राम जी शिरकत करने पहुंचे थे। 20 अगस्त को हिसार में पोस्टिंग होने के बाद एसडीएम जगदीप ढ़ांडा ने चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कार्रवाई करने की पावर रिटर्निंग अधिकारी के पास होती है और एसडीएम की रिटर्निंग अधिकारी होता है।

कार्यक्रम में फतेहाबाद से विधायक दुड़ा राम बिश्नोई ने अपने संबोधन में कहा था कि बिश्नोई समाज का हरियाणा की 17 18 सीटों पर वर्चस्व है और समाज की राजनीति में भाग जा रही हूं ना अभी बड़ी बात होती है और बिश्नोई समाज पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के समय से ही राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाता रहा है ऐसे में अब हमें पूर्व विधायक एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई का साथ देते हुए भाजपा के पक्ष में कमल का बटन दबाना है और नायब सैनी को फिर से मुख्यमंत्री बनना है ताकि समाज की राजनीति में फिर से इज्जत बढ़ सके।

वही तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने भी धार्मिक कार्यक्रम में भाजपा का प्रचार करते हुए वोट की अपील की थी और एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी जगदीप ढ़ांडा ने धार्मिक कार्यक्रम में राजनीतिक प्रोपेगेंडा करने के मामले में संज्ञान लेते हुए दोनों नेताओं को आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस दिया था। वहीं चुनाव का ऐलान होने के बाद राजनीतिक मां साझा करने के मामले में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉक्टर बी आर कंपोज को भी नोटिस दिया गया था इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि वह धार्मिक प्रवृत्ति के आदमी हैं और ऐसे धार्मिक आयोजनों में वह समय-समय पर हिस्सा लेते रहते हैं। लेकिन सुनो रिटर्निंग अधिकारी उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हुए और कार्रवाई करने के लिए चुनाव आयोग को लिख दिया।

सरकार के मंत्री और पूर्व विधायक पर कार्रवाई करने वाले रिटर्निंग अधिकारी एवंएसडीम जगदीप ढ़ांडा का हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने तबादला करने के आदेश जारी कर दिए। उनके स्थान पर हरबीर सिंह को नया एसडीएम लगाया गया है।

अगर विपक्षी पार्टी इस मामले को उठाएं तो यह मामला राजनीति से प्रेरित हो सकता था लेकिन इस पर विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने चुप्पी साधे रखी और मुख्य सचिव ने एसडीएम का तबादला कर दिया।


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading