Verification: b1e7fd82dbe5d790

Hisar News: बंधक बनाने के इरादे से अपहरण कर चोटे मारने के मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Hisar News: Second accused arrested in case of kidnapping and injuring with intent to take hostage

 

Haryana News Today : पुलिस अधीक्षक शंशाक कुमार सावन के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने पटेल नगर हिसार निवासी नरेश का अपहरण कर चाकू से हमला करने के मामले में दूसरे आरोपी कुलेरी निवासी अजय उर्फ अजु को गिरफ्तार किया गया है।


ASI कृष्ण कुमार ने बताया कि आरोपी अजय उर्फ अजु ने अपने साथी सुभाष चंद्र उर्फ धोला सहित 16 अक्टूबर की शाम को पटेल नगर निवासी नरेश को उसके डाबड़ा चौक स्थित किराए से जबरदस्ती गाड़ी में बैठा कर मीरका ले गए और उसके साथ मारपीटाई कर चाकू से हमला कर चोटे मारी। जिसके बारे में पटेल नगर निवासी नरेश ने उक्त आरोपी सुभाष चंद्र उर्फ धोला सहित उसके साथियों के खिलाफ थाना अर्बन एस्टेट में शिकायत दी थी। 

शिकायत पर थाना अर्बन एस्टेट में सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित किया गया। पुलिस ने उक्त अभियोग में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी सुभाष चंद्र उर्फ धोला को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयोग गाड़ी बरामद की थी। पुलिस जांच में आपसी पैसे का लेन देन का मामला पाया गया। आरोपी को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अभियोग में आगामी कार्रवाई जारी है।

फेरी लगा कबाड़ खरीदने वाले से पैसे छीनने के मामले में  आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद

Hawker scrap buyer : फेरी लगा कबाड़ खरीदने वाले से पैसे छीनने के मामले में  आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद

Part time job का झांसा दे कर ठगी : टास्क पूरा करने के नाम पर 30 हजार 600 रुपए की ठगी

Part time job का झांसा दे कर ठगी : टास्क पूरा करने के नाम पर 30 हजार 600 रुपए की ठगी

Leave a Comment