Hisar News: Ruckus in CM Naib Saini’s program, couple attempted suicide by sprinkling petrol
सीएम के बजट पर चर्चा के दौरान यूनिवर्सिटी के गेट पर दंपती ने किया सुसाइड का प्रयास
हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी वैज्ञानिकों और अधिकारियों के साथ बजट पर चर्चा कर रहे हैं। इसी दौरान एचएयू के गेट नंबर 4 के सामने एकदम पति ने अपने ऊपर पेट्रोल चिड़कर सुसाइड करने का प्रयास किया गया है। हालांकि वह आग लगा पाते इससे पहले वहां पर मौजूद लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और उसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने मुख्यमंत्री से मिलने से रोका तो दंपति ने किया सुसाइड का प्रयास
मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गुरुवार को हिसार की यूनिवर्सिटी में वैज्ञानिकों और किसानों के साथ बजट पर चर्चा कर रहे हैं। इसको लेकर पुलिस ने पहले ही सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध किए हुए हैं। एक युवक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मिलकर यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 4 पर पहुंचा और मुख्यमंत्री से मिलने की गुहार लगाई। लेकिन पुलिस ने उन्हें यूनिवर्सिटी के गेट पर ही रोक लिया और अंदर जाने नहीं दिया। यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 4 के सामने उसे समय अफरातफरी का माहौल हो गया जब एक व्यक्ति और उसकी पत्नी ने मीडिया से बात करते हुए अपने ऊपर पेट्रोल चिड़कर आग लगाने का प्रयास किया। जैसे ही उन्होंने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़का तो हड़कंप मच गया। वो अपने आप को आग लगा पाते उससे पहले ही लोगों ने भाग कर उन्हें पकड़ लिया। यूनिवर्सिटी के गेट पर पहले से ही मौजूद पुलिस तुरंत हरकत में आई और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाहर सुसाइड करने के प्रयास में पुलिस ने दंपति को हिरासत में ले लिया।
क्या है पूरा मामला
हिसार के आजाद नगर से एक नाबालिक किशोरी 29 सितंबर को अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई थी। नाबालिग लड़की के माता-पिता अपनी बेटी की तलाश करने की गुहार लेकर आजाद नगर थाना पुलिस के पास पहुंचे तो पुलिस ने गुणसूद की का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि उन्होंने इस मामले से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध करवा दी थी। लेकिन पुलिस लड़की के बारे में कोई सुराग नहीं जुटा पाई। इससे आहत होकर युवक और उसकी पत्नी ने अपने बच्चों के साथ लघु सचिवालय के सामने धरना प्रदर्शन भी किया था। इसके बाद पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया था कि जल्दी उनकी बेटी के बारे में जानकारी हासिल कर उसकी बेटी को बरामद कर दिया जाएगा। इसके बाद उन्होंने अपना धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया था। लेकिन काफी बीत जाने के बावजूद भी जब पुलिस ने उसकी बेटी की तलाश नहीं कर पाए तो पीड़ित परिवार फिर से धरने पर बैठ गया।
इस बार फिर पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया कि चंद दिनों में ही पुलिस उसकी बेटी का पता कर उसके हवाले कर देगी और इस आश्वासन पर पुलिस ने उसकी दूसरी बार भी धरना प्रदर्शन खत्म करवा दिया। पीड़ित युवक अपनी पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ लघु सचिवालय के सामने दो बार धरना प्रदर्शन कर चुका है और पुलिस दोनों ही बार उसे आश्वासन देकर उसका अनशन खत्म करवा चुकी है। पृथ्वी का कहना है कि पुलिस उसे झूठे आश्वासन दे रही है और उसकी बेटी की तलाश के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही जबकि वह इस मामले की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दे चुका है।
आजाद नगर के रहने वाले सुनील सोनी का आरोप है कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही और वह मुख्यमंत्री से मिलने के लिए आए तो उन्हें जाने से रोक दिया। क्योंकि वह मुख्यमंत्री के सामने अपने दुखड़ा बताने वाले थे और पुलिस अपने नाका में छुपाने के लिए उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने जाने से रोक रही थी। जब उन्होंने पेट्रोल छिड़का तो वह जोर-जोर से चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं कि इन्होंने मार दिया।, इन्होंने मार दिया।
पीड़ित सुनील सोनी ने बताया कि उसकी बेटी हर्षिता नवमी कक्षा तक पढ़ी लिखी थी और पिछले 1 साल से वह घर पर ही रह रही थी लेकिन 29 सितंबर की सुबह करीब 6:00 बजे वह अचानक घर से निकली और में रोड पर पहुंचकर ऑटो में सवार होकर कहीं पर चली गई जिसके बाद उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। सुशील और उसकी पत्नी द्वारा सुसाइड करने के प्रयास के बाद पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर उनके बच्चों सहित यूनिवर्सिटी के अंदर मुख्यमंत्री से मिलने के लिए पहुंची। लेकिन समाचार लिखे जाने तक सुनील सोनी और उसके परिवार की मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हो पाई थी।
वहीं हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में कार्य वैज्ञानिक दिव्या फौगाट सुसाइड मामले में भी उसके परिजन और अनेक सामाजिक संगठनों के लोग यूनिवर्सिटी के गेट नंबर चार के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी के कुलपति बी कंबोज और अन्य अधिकारियों की प्रताड़ना से तंग आकर दिव्या फौगाट ने सुसाइड कर लिया था। परिजन और सामाजिक संगठनों के लोग इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।
परिजनों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दिव्या फोगाट को बार-बार नोटिस जारी कर उसका रिकॉर्ड खराब करने का प्रयास किया था जिससे तंग आकर उसने सुसाइड कर लिया था। आपको बता दें कि दिव्या फौगाट ने 6 साल तक हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में शिक्षिका के तौर पर कार्य किया था और उन्होंने गेहूं की पांच किस्मों की खोज करने में भी अपना अहम योगदान दिया था।
दिव्या फोगाट गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुकी थी लेकिन अज्ञात परिस्थितियों में उन्होंने सुसाइड कर दिया था। इस मामले को लेकर गोल्ड मेडलिस्ट वैज्ञानिक दिव्या फोगाट के परिजन राज्यपाल सहित बड़े अधिकारियों को पत्राचार के माध्यम से न्याय की गुहार लगा चुके हैं लेकिन अभी तक इस मामले में कुछ नहीं हो पाया है। दिव्या फोकट के भाई विशाल फोगाट का आरोप है कि उसके भाई बहन को प्रताड़ित करने में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति डॉ बी आर कंबोज की बहन भी शामिल है।
ये समाचार भी पढ़ें :-
फतेहाबाद जिले में पुलिस पर फायरिंग करने के मामले में दो काबू,
विवाहिता ने सास ससुर देवर और नंद के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की शिकायत मिली झूठी, पति के खिलाफ मामला दर्ज,
लाखों रुपए की हैरोइन सहित दो गिरफ्तार,
फतेहाबाद में car की टक्कर से बच्चे की मौत,
नारनौंद में अवैध शराब के मामले में एक गिरफ्तार,
Share this content: