Hisar News: बरवाला में रोड़वेज बस परिचालक से मारपीट, महिला सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज / Haryana News Today

Hisar News: बरवाला में रोड़वेज बस परिचालक से मारपीट, महिला सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

0 minutes, 10 seconds Read

Hisar News: Roadways bus conductor beaten up in Barwala, case registered against woman and others

Haryana News Today: हिसार जिले के बरवाला में Haryana roadways Hisar बस परिचालक के साथ मारपीट करने, वर्दी फाड़ने, पैसे छिनने और सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने जींद जिले के रहने वाले परिचायक की शिकायत पर एक महिला सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में जींद जिले के उचाना क्षेत्र के गांव उदयपुर निवासी विनोद कुमार बताया कि वो हरियाणा रोडवेज मे परिचालक हूँ और मेरी अब डयुटी हिसार डिपो मे है मेरी ड्युटी दिनांक 08-10-2024 को बरवाला से अग्रोहा मार्ग पर बस संख्या HR-39GV-9603 पर चालक संख्या 147 चांदीराम के साथ थी जब हम सांय 17-10 बरवाला से अग्रोहा जा रहे थे मेरी बस मे एक महिला यात्री अपने एक बच्चे के साथ सफर कर रही थी।

परिचालक विनोद ने बताया कि महिला यात्री से बच्चे की आयु टिकट के लिये पुछा तो महिला ने बच्चे की आयु बताने बारे कोई सतोषजनक जबाब नहीं दिया दोबारा पुछने पर महिला मेरे को अपशब्द बोलने लगी काफी यात्रियो के समझाने पर भी महिला अपने उक्त शब्दो से बाज नहीं आई फिर भी मैं शांत रहा जब हमारी बस मैन बस स्टैण्ड नंगथला पहुंची तो बस के रुकते ही 3-4 नौजवान युवक बस मे चढ़ गये बस मे चढ़ते ही इन युवको ने मेरे साथ मारपिटाई करते हुए मेरी वर्दी फाड दी। 

वह विभाग दवारा जारी की गई ई-टिकटिंग मशीन को भी इन्होने तोड दिया जो ये नौजवान युवक महिला यात्री दवारा बुलाये गये थे और ये मुझे सभी जान से मारने की धमकी दे रहे थे फिर किसी सवारी ने डायल 112 को फोन कर दिया और मौका पर डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बस को वहा से निकालकर थाना में पहुंचा दिया। 

  इस घटना मे मेरे चोटे लगी फिर मैं मैडीकल अग्रोहा दाखिल हो गया वहा से कल दिनांक 09-10-2024 को मै छुट्टी लेकर घर चला गया था जो मैंने अपने स्तर पर पता किया है झगडा करने वाली महिला का नाम मुकेश पत्नी कुलदीप वा उसके बाद नंगथला मे 3-4 नौजवान युवको में आये एक युवक इस महिला का पति कुलदीप था इस झगडे के दौरान बस करीब 30 मिनट नंगथला रुकी रही जिसकी फुटेज मेरे पास है जिससे विभाग को भी आर्थिक नुकसान हुआ है वा यात्रियो को भी परेशानी हुई वा सरकारी कार्य में बाधा पडी है मेरे मान सम्मान को भी ठेस पहुंची कृपा करके महिला यात्री मुकेश वा मुकेश दवारा बुलाये गये उसके पति कुलदीप वा अन्य युवको के खिलाफ सख्त से सख्त कानुनी कार्यावही की जावे।


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading