Hisar News : People of Durga Colony reached office with bottles of sewerage water in Hisar, officers were silent
कालोनीवासियों के आने की बात पता चलते ही पिछले दरवाजे से खिसक लिए अधिकारी
सीवरेज का पानी बोतलों में भरकर जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय पहुंचे दुर्गा कालोनी के लोग। |
हरियाणा न्यूज हिसार : हिसार की दुर्गा कालोनी वासियों ने गंदे व दूषित पेयजल से परेशान होकर आखिरकार अधिकारियों के टेबल पर गंदे पानी की बोतलें सजा दी। यह कारनामा चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारियों को जब पता चला कि कालोनीवासी आ रहे हैं तो पीछे के दरवाजे से गायब हो गए।
दरअसल दुर्गा कालोनी वासी सीवरेज के बदबूदार पानी को बोतलों में भरकर सोमवार को जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय पहुंच गए। इन गंदे पानी से भरी बोतलों को अधिकारियों की टेबल पर रख दिया। कालोनीवासियों ने बताया कि जैसे ही अधिकारियों को उनके आने का पता चला वे अपनी गाडिय़ां छोडक़र पिछले दरवाजे से ऑफिस से निकल गए। जब उन्होंने अधिकारियों से फोन पर बात की तो उन्होंने तुरंत कार्य करवाने की बात की और तुरंत कर्मचारियों को संसाधनों के साथ कालोनी में मौके पर सीवरेज की सफाई हेतु भेज दिया। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी अपनी जिम्मेवारी से भाग रहे हैं। शहर में सीवरेज पानी की समस्या को दूर करना उनकी ड्यूटी है लेकिन वे इस तरह से लोगों व अपनी ड्यूटी से कितने दिन तक बच सकते हैं। इसका मतलब जब शहर के लोग विरोध का रास्ता न अपनाएं विभाग को अपनी ड्यूटी नहीं करनी होती।
कालोनीवासियों ने बताया कि 18 जुलाई वीरवार को उन्होंने कालोनी वासियों के साथ आकर सीवरेज साफ करवाने की बात कही थी जिस पर अधिकारियों ने दो दिन में सीवरेज ठीक करवाने के लिएकहा था। हमने दो दिन में काम नहीं होने पर सीवरेज का पानी बोतलों में भरकर विभाग के कार्यालय में लेकर आने की बात कही थी लेकिन विभाग ने चार दिन बाद भी कालोनीवासियों की समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। आज कालोनी वासी सीवरेज का पानी बोतलों में भरकर विभाग के कार्यालय में लेकर आ गए।
लोगों ने कहा सरकार में चुने हुए हमारे जन प्रतिनिधि को शर्म आनी चाहिए। जो काम केवल एक-दो घंटे का है उसके लिए आम पब्लिक को महीनों तक परेशानी झेलनी पड़ती है। यदि ये जन प्रतिनिधि रोजाना अखबारों में पढकऱ उसमें प्रकाशित जन समस्याओं को दूर करने के लिए अधिकारियों को रोजाना निर्देश देकर समस्या हल करवा दें तो जनता की आधी परेशानी तो यूं ही दूर हो जाएगी और उनके काम समय पर होंगे। लेकिन इन लोगों को जनता को परेशान करने में ही मजे आते हैं।
उन्होंने कहा कि अभी तो विभाग ने कालोनी वासियों के विरोध के चलते मौके पर कर्मचारियों को भेज दिया है। यदि समस्या का स्थाई समाधान नहीं हुआ तो जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय को ताला जडऩे का काम किया जाएगा। क्योंकि जब इन अधिकारियों ने लोगों के काम ही नहीं करने तो उनका इन कुर्सियों पर बैठने का अधिकार नहीं हैंये कुर्सियां खाली रहें तो ही अच्छा है। इस मौके पर मुख्य रूप से बलवंत, सुचित, सोनू, नवीन कुमार, गुलशन कुमार, बंसीलाल, कुलदीप दुग्गल, ख्याली राम, रवि कुमार, सेवक, बंसी डाकोत, प्रदीप, रवि, सज्जन कुमार, द्रोपदी, बसंती, सुनीता, सुनीता, रीटा, सहित अनेक कालोनीवासी मौजूद रहे।
हरियाणा की ताजा खबरें :-
सिरसा में पति ने कुल्हाड़ी से काटकर की पत्नी की हत्या,
जिन्दल अस्पताल के डॉक्टर की पत्नी को बंधक बनाकर 15 लाख की नगदी सहित जेवरात की लूट,
जींद युवक ने जहर निगल की आत्महत्या, देनदार का दबाव पड़ा तो युवक ने निगला जहर,
HAU को पहली बार मिला ए प्लस ग्रेड | HAU got A+ grade for the first time,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.