Hisar News: ninth class student was kidnapped from in front of private school in Hisar
नशीला पदार्थ सुंघाकर नौवीं कक्षा की छात्रा का कार में अपहरण, बाद में छोड़कर फरार
Hisar News Today : हिसार शहर के निजी स्कूल के गेट के सामने से 15 साल की लड़की का नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण करने का मामला सामने आया है। लड़की बता रही है कि बाद में अपहरणकर्ताओं ने उसे छोड़ दिया। पुलिस ने इस संबंध में दो अज्ञात के खिलाफ नशीला पदार्थ सुंघाने, अगवा करने और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
भाई के साथ घर से गई थी स्कूल, आधी छुट्टी में खुलासा
शिकायत में बताया गया है कि शहर के एरिया की 15 साल की लड़की निजी स्कूल में नौवीं कक्षा की छात्रा है। उसी स्कूल में लड़की का बड़ा भाई दसवीं कक्षा का छात्र है। वे दोनों भाई-बहन सुबह घर से तैयार हो बैग लेकर स्कूल के लिए चले। छात्रा ने गेट पर भाई से कहा कि मुझे कॉपी लेनी है। फिर भाई स्कूल के अंदर कक्षा में चला गया, मगर लड़की अंदर नहीं आई। स्कूल की आधी छुट्टी में भाई को पता चला कि बहन तो कक्षा में नहीं आई। तब मामला स्कूल स्टाफ व परिजनों तक पहुंचा। लड़की 5 घंटे बाद परिजनों को मिल गई। तब उसे पुलिस के पास ले जाया गया।
दो अनजान युवकों ने किया अपहरण, क्या किया कुछ नहीं मालूम
लड़की ने बताया कि स्कूल के गेट के पास मुझे दो अनजान युवक मिले। उन्होंने नशीला पदार्थ सुंघाया और मुझे कार में डाल लिया। मुझे होश आया तो मैं शहर में ही थी। मेरे साथ क्या हुआ है, यह मुझे कुछ नहीं पता। पुलिस ने इस संबंध में दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने सरकारी अस्पताल में छात्रा की मैडीकल जांच कराई। पुलिस का कहना है कि आस-पास की देखी गई फुटेज में कोई अपहरण करता नहीं दिख रहा है। फिर भी मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.