Site icon KPS Haryana News

Hisar News : नारनौंद से मायके आई विवाहिता, उकलाना से युवती लापता

Hisar News: Married woman came to her maternal home from Narnaund, girl missing from Uklana

Haryana News Today : हिसार जिले में युवतियों व महिलाओं के लापता होने व घर छोडक़र फरार होने के मामले आए दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। बीतें दिनों में नारनौंद क्षेत्र से एक शादीशुदा महिला अपने मायके से चली गई। वहीं बरवाला और उकलाना से भी युवतियों के लापता होने के मामले सामने आए हैं।
पुलिस को दी शिकायत में बास थाना क्षेत्र के गांव के व्यक्ति ने बताया कि उसकी 26 वर्षीय बहन की कुछ साल पहले शादी की थी और उसके तीन बच्चे हैं। करीब एक सप्ताह पहले उसकी बहन अपने दो बच्चों को लेकर अपने मायके उनके पास आई थी और एक बच्चे को अपनी ससुराल छोडक़र आई थी।
पीडि़त युवक ने बताया कि उसकी बहन अपने साथ लेकर आई दोनों बच्चों को उसके घर पर छोडक़र 10 अक्टूबर की दोपहर करीब साढ़े 11 बजे कहीं पर चली गई। उन्होंने अपने स्तर पर उसकी काफी तलाश की। परंतु उसका कोई सुराग नहीं लगा। बास थाना पुलिस ने पीडि़त युवक की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उकलाना थाना पुलिस को दी शिकायत में नजदीकी गांव के व्यक्ति ने बताया कि वो गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर खेतों में ढ़ाणी में रहता है औरउसकी चार बेटियां हैं और सबसे बड़ी बेटी जिसकी उम्र करीबन 20 साल है। वो 11 अक्टूबर की रात को करीब 11 बजे बिना बताए घर से कहीं पर चली गई। उन्होंने अपने स्तर पर उसकी काफी तलाश की। परंतु उसका कोई सुराग नहीं लगा। उकलाना थाना पुलिस ने पीडि़त व्यक्ति की शिकायत पर उसकी बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Share this content:

Exit mobile version