Hisar News, Main accused arrested in case of theft of jewellery and cash
हिसार पुलिस अधीक्षक शंशाक कुमार सावन के
निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए हिसार सीआईए पुलिस ने अर्बन एस्टेट हिसार स्थित मकान से लाखों रुपए के आभूषण और नकदी चोरी के मामले में मुख्य आरोपी डबवाली हाल सेक्टर 13 हिसार निवासी जसविंदर सिंह को गिरफ्तार किया है।
अभियोग में जांच अधिकारी एएसआई मांगे राम ने बताया कि अर्बन एस्टेट पुलिस चौकी में ठेकेदारी का काम करने वाले अर्बन एस्टेट 2 निवासी मनिंदर अरोड़ा ने उसके मकान से नकदी और आभूषण चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी।
दी गई शिकायत में उसने बताया कि वह 5 दिसंबर 2024 को अपने परिवार सहित बहन से मिलने बहादुरगढ गए थे वहां से मथुरा और वृन्दावन गए थे। 08 दिसंबर 2024 की शाम को हिसार अपने मकान पर वापिस पहुंचे तो देखा कि मकान के दरवाजे के लॉक टूटे हुए है और सारा सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने अपने गहने व पर्स चैक किया तो 8 लाख 65 हजार रुपए नकद, लाखों रुपए के सोने, चांदी और डायमंड के आभूषण गायब मिले।
जांच अधिकारी एएसआई मांगे राम ने बताया कि पुलिस ने शिकायतकर्ता द्वारा दी गई शिकायत पर थाना अर्बन एस्टेट में सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, फिंगर प्रिंट और डॉग स्क्वाड की सहायता से मामले में जांच करते हुए आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपी पर थाना शहर जींद, सदर हिसार, सिटी रोहतक, गुरुग्राम, सिटी सोनीपत, सिटी भिवानी, फरीदाबाद सेंट्रल, फरीदाबाद सिटी, सिटी झज्जर, रामनगर करनाल, फेज 2 मोहाली, सिविल लाइन सिरसा, सिविल लाइन हिसार, शहर कैंथल में चोरी के 17 अभियोग अंकित है। आरोपी से आगामी गहन पूछताछ जारी है आरोपी को पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.