अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकराने से युवक की मौत दिल्ली बाईपास पर रायपुर
Hisar News Live Updates: हिसार दिल्ली नेशनल हाईवे पर रायपुर चौक के पास रात को एक कार अनियंत्रित हो सड़क से उतरकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार मय्यड़ निवासी संदीप कुमार (32) की मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने इस संबंध में इत्तेफाकिया कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार मय्यड़ गांव का संदीप एक मोबाइल कंपनी के टावर का काम करता था। वह फाग वाले दिन किसी काम से शहर में आया था। वह रात करीब साढ़े नौ बजे कार में सवार होकर शहर से अपने गांव में जा रहा था। वह रायपुर चौक के पास पहुंचा तो अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। कार पेड़ से टकराने से एयरबैग भी खुला, मगर संदीप की जान नहीं बच पाई।
राहगीरों ने शीशा तोड़कर संदीप को बाहर निकाला और उपचार के लिए उसे सिविल अस्पताल में लेकर आए। डॉक्टर ने चैकअप कर उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक संदीप के दो बच्चे हैं। सदर थाना पुलिस ने इस संबंध में इत्तेफाकिया कार्रवाई की है।
परीक्षा में पकड़े 2 फर्जी परीक्षार्थी
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ( Hbse Exam ) के तहत शनिवार को 12वीं कक्षा के केमिस्ट्री, अकाउंटेसी व लोक प्रशासन विषय की परीक्षा हुई। राजगढ़ रोड पर आजाद नगर क्षेत्र में एक परीक्षा केन्द्र में दो फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा गया। ये दोनों किसी अन्य के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे।
उड़नदस्ता की टीम जब चैकिंग कर रही थी उस समय ये दोनों पकड़ में आए। इन दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं एक अन्य उड़नदस्ता टीम ने चार मामले नकल के पकड़े। ये मामले दो अलग-अलग परीक्षा सैंटरों पर आए। परीक्षार्थी पर्चियों के साथ पकड़े गए। पकड़े गए सभी पकड़े गए परीक्षार्थियों पर यूएमसी केस दर्ज किया गया। वहीं हरियाणा बोर्ड और जिला प्रशासन ने परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। नकल और पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोकने के लिए फ्लाइंग टीमों की सक्रियता बढ़ा दी गई है।
अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौत
Agroha Hisar News : खेत में जा रहे बाइक सवार व्यक्ति की अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।
जांच अधिकारी के अनुसार पुलिस को दिए बयान में नंगथला निवासी राजेंद्र ने बताया कि उसका छोटा भाई सुरेंद्र (42) शाम को बाइक लेकर खेत में जा रहा था जब वह बैंक के सामने पहुंचा तो सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे सुरेंद्र सड़क पर जा गिरा और उसे काफी चोटें आई राहगीरों ने एंबुलेंस बुलाकर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया व सूचना पाकर मैं भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गया, जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल कर मेरे भाई सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
हमला कर 1.60 लाख रुपए छीनने वालों की गिरफ्तारी की मांग
Hisar Loot News : हिसार के शास्त्री नगर के नरेश कुमार ने पूर्व मेयर गौतम सरदाना और अन्य व्यापारियों के साथ एस.पी. से मिलकर हमला करने व 1.60 लाख रुपए छीनने के आरोपियों की गिरफ्तारी की गुहार लगाई है। नरेश ने कहा कि 13 मार्च की रात को डोगरान मोहल्ले में मुझ पर बंटी और अन्य ने हमला कर दिया था। उन्होंने मेरी जेब से 1.60 लाख रुपए निकाल लिए थे। झगड़े में दो-तीन अन्य को चोट लगी थी। आरोपी अब केस वापिस लेने का दबाव बनाते हुए हमें धमकी दे रहे हैं। उनको गिरफ्तार कर मेरे 1.60 लाख रुपए बरामद करवाए जाएं और हमारे जान-माल की रक्षा की जाए।
युवक ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या
Hisar Suicide News : कैमरी रोड स्थित अंडरपास के समीप अमरदीप कॉलोनी के नीरज (21) ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। रेलवे थाना पुलिस ने इस संबंध में इत्तेफाकिया कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार नीरज फाग वाले दिन शुक्रवार को बाइक लेकर घर से निकला था। बाद में कैमरी रोड के पार्क के पास उसके भाई व दोस्तों ने उसे घर ले जाने का प्रयास किया, मगर वह नहीं गया। उसके बाद वह रातभर घर नहीं आया। बाद में तलाश करने पर उसकी बाइक अंडरपास के समीप रेलवे लाइन की निकट खड़ी मिली। तब तक रेलवे थाना पुलिस शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में ले जा चुकी थी। बाद में मृतक की शिनाख्त हुई। उसके बाद डॉक्टर की टीम ने मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम किया। रेलवे थाना पुलिस ने इस संबंध में इत्तेफाकिया कार्रवाई की है।
महाबीर कॉलोनी में प्लाट के विवाद को लेकर चले छुरी व डंडे, परिवार के 4 सदस्य घायल
Hisar News : महाबीर कॉलोनी में एक प्लाट के विवाद को लेकर एक परिवार के चार सदस्यों को छुरी और डंडों से हमला कर घायल कर दिया। घायल सुरेंद्र, उसकी पत्नी सुशीला और बेटे रोहित व चेतन को सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया है। एच.टी.एम. थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अस्पताल में उपचाराधीन चेतन ने बताया कि कॉलोनी में हमारा प्लाट है। मैं फाग वाले दिन शाम को 4 बजे पशुओं को चारा डालने के लिए प्लाट में गया। इसी दौरान वहां 12-13 लोग आए और झगड़ा करना शुरू कर दिया। उन्होंने बाल पकड़कर प्लाट के अंदर लगाई गई बल्ली पर मेरा सिर मारा।
उसके बाद मुझे पकड़कर दूसरे प्लाट में ले जाने लगे। मैंने विरोध किया तो छुरी व डंडा मारकर घायल कर दिया। शोर सुनकर मेरा पिता सुरेंद्र, मां सुशीला और बड़ा भाई रोहित आकर मुझे छुड़वाने लगे। इसी दौरान हमलावरों ने उन पर लोहे की राड और डंडों से हमला कर घायल कर दिया। वे बाद में जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। चेतन ने बताया कि एक प्लाट को लेकर उनका विवाद चल रहा है। आरोप है कि दूसरे पक्ष के कहने पर हमलावरों ने हमला किया है। घायलों का सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है। एच.टी.एम. थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बदमाशों ने युवक से डंडे दिखाकर कार छीनी
Uklana Hisar News : उकलाना में एक स्कॉपियों गाड़ी में सवार पांच बदमाशों ने एक युवक से मारपीट करके उसकी कार छीन कर भाग गए। बता दें घटना 14 मार्च को सायं 7.50 की बताई जा रही है। पीड़ित युवक विक्रम ने उकलाना पुलिस को बताया कि वह उकलाना में अपनी डिजीटल मार्कीटिंग का ऑफिस कुमार कंपनी के नाम आशीर्वाद गार्डन उकलाना से घर लौट रहा था तो एक काली स्कॉपियों गाड़ी ने उसका रास्ता रोक लिया और उसमें पांच लोग सवार थे, जिसमें से तीन लोग बाहर निकले और हाथ में डंडे लेकर उससे कार की चाबी मांगी। वही खिड़की खोली तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और गाली. गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। विक्रम ने कहा कि मैनें डर के मारे कार छोड़ गर भाग गया, लेकिन एक बदमाश डंडा लेकर उसके पीछे दौड़ा। जब विक्रम वापिस लौटा तो उसकी कार गायब थी। विक्रम ने डायल 112 फन ोन कर पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पंहुंची तो आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। वहीं ब्रिकम ने बताया कि ये आरोपी उकलाना मंडी से हो सकते है जब मैं ऑफिस में बैठा था तो ये काली स्कॉपियों गाड़ी मेरे ऑफिस के पीछे खड़ी थी। वहीं पुलिस ने आसपास के सी.सी.टी.वी. पु टेज खंगालने में जुटी हुई है।
क्या आपका बच्चा प्राइवेट स्कूल में पढ़ता है, क्या ट्यूशन भी जाता है, एक बार जरुर पढ़ेंगे खबर,
हिसार में मामा भांजा पर हथियारों से हमला, हिसार डीसी ने दिए आदेश, समय पर करें अधिकारी यह काम नहीं तो अनजान भुगतने के लिए रहना तैयार,
नारनौंद में अवैध रूप से भट्टी लगाकर शराब निकालते एक काबू,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.