Hisar News Live: Sirsa Chandigarh road blocked, farmers blocked the road in Uklana, farmers gave warning
धान की खरीद ना होने से परेशान किसानों ने लगाया जाम
Haryana News Today : धान की फसल की सरकारी खरीदना होने से परेशान उकलाना में किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने अनाज मंडी से निकलकर सिरसा चंडीगढ़ हाईवे पर जाम ( Sirsa Chandigarh road blocked, farmers blocked the road in Uklana) लगा दिया। किसानों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि चुनाव से पहले तो सरकार MSP देने को लेकर बड़े-बड़े वादे कर रही थी लेकिन चुनाव में जीत मिलते ही सरकार अपने वायदे से मुकर रही है। जाम लगने की सूचना मिलते ही उकलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों को समझने का प्रयास किया लेकिन किसान अपनी बातों पर अड़े रहे।
![Haryana News screenshot_2024_1015_1533123891216780461003455 Hisar News Live : सिरसा चंडीगढ़ मार्ग पर जाम, उकलाना में किसानों ने लगाया जाम, किसानों ने दी चेतावनी](https://i0.wp.com/www.haryana-news.in/wp-content/uploads/2024/10/screenshot_2024_1015_1533123891216780461003455.png?w=820&ssl=1)
किसानों ने कहा भाजपा सरकार की 24 फसलों को एमएसपी का वायदा निकला जुमला
किसानों ने कहा कि एक तरफ तो प्रदेश के मुख्यमंत्री भाजपा सरकार द्वारा 24 फसलों को map पर खरीदने का वादा करते हैं और कहते हैं कि धान की फसल का भी दाना दाना एसपी पर खरीदा जाएगा। परंतु उकलाना के अनाज मंडी में उन्हें अपनी फसल लेकर आए हुए 10 से 15 दिन हो चुके हैं और उनकी फसल को कोड़ियों के भाव खरीदा जा रहा है। किसानों ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित सरकारी मूल्य पर उनकी फसल की खरीदना करके मिल मालिक उनकी फसल को 1900 रुपए से लेकर 2100 रुपए तक खरीद कर सरकार और किसानों को चूना लगा रहे हैं। जिसके कारण किसानों को 200 से लेकर 400 रुपए से अधिक का नुकसान प्रति किलोमीटर उठाना पड़ रहा है। ऐसे में किसानों को एम एस पी देने का वायदा भाजपा का जुमला लग रहा है।
![Haryana News screenshot_2024_1015_1541148173729470132513302 Hisar News Live : सिरसा चंडीगढ़ मार्ग पर जाम, उकलाना में किसानों ने लगाया जाम, किसानों ने दी चेतावनी](https://i0.wp.com/www.haryana-news.in/wp-content/uploads/2024/10/screenshot_2024_1015_1541148173729470132513302.png?w=820&ssl=1)
किसान बोले ना अधिकारी सुन रहे हैं और ना ही कोई नेता सुध लेने आया
किसानों ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार आ गई है और अब किसानों की पीड़ा को सुनने वाला ना ही तो कोई अधिकारी सामने आ रहा है और ना ही कोई नेता मंडी में उनकी सुध लेने के लिए पहुंच रहा है। किसानों ने कहा कि राइस मिल मालिक और अधिकारियों की मिली भगत के कारण किसानों की धान की फसल मिल मालिक मनमर्जी रेटों पर खरीद रहे हैं जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है और उनके ना सुनने के कारण किसान परेशान हो चुका है। इसी परेशानी के चलते आज उन्होंने उकलाना में सिरसा चंडीगढ़ हाईवे पर जाम लगा दिया।
पुलिस ने किया किसानों को समझाने का प्रयास, किसानों ने दी चेतावनी
जाम लगने की सूचना मिलते ही उकलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों को समझने का प्रयास किया तो किसानों ने कहा कि अधिकारियों द्वारा बार-बार आश्वासन देने के बावजूद भी उनकी फसल को एमएसपी पर नहीं खरीदा जा रहा और अधिकारी उन्हें केवल अपने कार्यालय से चला करने के लिए झूठे आश्वासन दे रहे हैं। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी फसल को सरकारी रेट पर नहीं खरीदा गया तो वह सिरसा चंडीगढ़ हाईवे ही नहीं बल्कि हिसार चंडीगढ़ हाईवे पर भी जाम लगा देंगे और समाचार लिखे जन्म तक किसानों ने जाम नहीं खोला था।
नारनौंद में धान की खरीद न होने से किसान परेशान : Farmers are worried due to non-purchase of paddy in Narnaund
नारनौंद में धान की खरीद न होने से किसान परेशान : Farmers are worried due to non-purchase of paddy in Narnaund
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.