Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

Hisar News : भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद, सप्लायर काबू

Img 20250116 wa0010

Hisar News : Huge amount of narcotics recovered, supplier arrested

80 किलो डोडा पोस्त बरामदगी मामले के सप्लायर गिरफ्तार


पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालो पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए हिसार पुलिस की नशा निरोधक पुलिस टीम द्वारा 8 अगस्त 2024 को सिवानी हिसार हाईवे पर देवशर फीडर के नजदीक से कार सवार दो युवकों से 80 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामदगी मामले में डोडा पोस्त सप्लायर भोगदीत, किशनगढ़ अलवर निवासी नारायण सिंह को गिरफ्तार किया है।


टीम प्रभारी उप निरीक्षक इंदर सिंह ने बताया कि 8 अगस्त 2024 को पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सूचना के आधार पर सिवानी हिसार हाईवे पर देवसर फीडर के पास असरदार नाकाबंदी कर कार सवार दो युवकों गैंडावास, भिवानी निवासी मुकेश और संजय को काबू कर बोलनों गाड़ी में रखे प्लास्टिक के पांच कट्टो से 80 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किए। बरामद डोडा पोस्त और बोलेनों गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में लेकर उपरोक्त मुकेश और संजय के खिलाफ थाना आजाद नगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया था। पुलिस द्वारा अभियोग में की गई आगामी जांच में सामने आया कि उक्त दोनों आरोपी बरामद डोडा पोस्त भोगदीत, किशनगढ़ अलवर निवासी नारायण सिंह से खरीद कर लाए थे।

Share this content:

Exit mobile version