Hisar News : असली की जगह नकली दादी खड़ी कर पोते ने करवाई जमीन अपने नाम, मामला दर्ज

0 minutes, 6 seconds Read

Hisar News: Grandson got the land transferred in his name by putting up a fake grandmother in place of the real one

हिसार जिले के उकलाना एक युवक द्वारा अपनी दादी की जमीन अपने नाम करवाने के लिए तहसील में नकली दादी खड़ी कर रजिस्ट्री अपने नाम करवाने का मामला सामने आया है। जब इस बात का खुलासा हुआ तो उकलाना तहसील के रजिस्ट्रार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

 

उकलाना थाना पुलिस को दी शिकायत में उकलाना तहसील के रजिस्ट्रार ने बताया कि उकलाना कार्यालय मे दिनांक 07 जनवरी 2025 को एक वसीका तबदील मलकियत / पारिवारिक हस्तांतरण प्रेलख सुमित पुत्र सुरेश कुमार पुत्र रामगोपाल निवासी गांव पाबडा (आ० नं0 245018981815) द्वारा प्रस्तुत किया गया, जोकि एडवोकेट सत्यवान घनघस के द्वारा ड्राफ्ट किया गया है। जिसमें प्रथम पक्ष जहरो देवी माता सुदेश उर्फ सुरेश पुत्र रामगोपाल निवासी पाबडा उपतहसील उकलाना जिला हिसार के द्वितीय पक्ष सुमित पुत्र सुरेश कुमार पुत्र रामगोपाल निवासी गांव पाबडा के हक में तबदील मलकियत / पारिवारिक हस्तांतरण वसीका नं0 1721 दिनांक 07 जनवरी 2025 द्वारा रजिस्टर्ड करवाई गई। रजि० उपरान्त संज्ञान में आया है कि द्वितीय पक्ष सुमित पुत्र सुरेश कुमार पुत्र रामगोपाल निवासी गांव पाबडा के द्वारा जहरो देवी प्रथम पक्ष (द्वितीय पक्ष की दादी) के स्थान पर किसी अज्ञात/अन्य महिला को प्रस्तुत करके दस्तावेज को रजिस्टर्ड करवा लिया गया, जो की एक गम्भीर अपराध है।

उक्त वसीका में ग्वाह नं0 1 सरोज देवी, ब्लॉक समिति मैम्बर पाबडा ग्वाह नं0 2 मीना देवी (माता सुमित द्वितीय पक्ष) पत्नी सुदेश उर्फ सुरेश गांव पाबडा के द्वारा प्रथम पक्ष व द्वितीय पक्ष की तसदीक / पहचान की गई थी। अधोहस्ताक्षरी के द्वारा उक्त मामले की जांच की गई जिसमें गांव के नम्बरदार द्वारा प्रथम पक्ष की पहचान करवाई गई जोकि फर्जी पाई, जहरो देवी के स्थान पर फर्जी महिला को बिठाकर वसीका रजिस्टर्ड करवाई गई है। अतः भारतीय रजिस्ट्रेशन एक्ट 1908 की धारा 81, 82 व 83 के तहत एवं भारतीय न्याय संहिता के तहत उक्त मामले में सभी दोषियो के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए।


Discover more from Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading