Garba Deepotsav Hisar ; हिसार में पहली बार हुआ गरबा दीपोत्सव, लोगों ने घंटों तक की मस्ती

0 minutes, 5 seconds Read

Hisar News: Garba Deepotsav was held for the first time in Hisar
साड़ी ड्रेपिंग में शालिनी आहुजा प्रथम तो चांद मेकिंग में सोनू सांगवान प्रथम रही
Haryana News Today : संस्कृति ग्रुप द्वारा हिसार में पहली बार सूर्या सेलिब्रेशंस में Garba  Deepotsav Hisar का शानदार आयोजन किया गया। जिसमें गणमान्य लोगों ने भाग लिया। गरबा करते हुए लोग घंटों तक मस्ती में देर रात तक नाचते रहे।
साड़ी ड्रेपिंग कॉन्टेस्ट में प्रथम पुरस्कार शालिनी आहूजा एवं द्वितीय पुरस्कार सुमति गोयल ने जीता। करवा चौथ के उपलक्ष में चांद मेकिंग कॉन्टेसट भी किया गया जिसमें प्रथम सोनू सांगवान एवं द्वितीय पुरस्कार कांता हुड्डा को दिया गया। बेस्ट कपल पुरस्कार शिल्पा छाबड़ा को मिला।

संस्कृति ग्रुप द्वारा सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। मंच संचालन एंकर विशाल जिंदल ने किया। किंशु कोरियोग्राफर रहे। जज की भूमिका डॉ. मेघा गुप्ता तथा आर्किटेक्ट शिल्पा राणा डे ने की। विशिष्ट अतिथि समाजसेविका पंकज संधीर, वंदना विश्नोई, कविता अग्रवाल तथा मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रतिमा गुप्ता रहे। मजेदार व्यंजनों का आनंद लेते हुए लोगों ने दीपावली के लिए जमकर शॉपिंग की।


           फूलों तथा विभिन्न तरह की लाइटों से सजावट की गई थी। कार्यक्रम स्थल की शोभा देखने लायक थी। संस्कृति ग्रुप की समस्त कार्यकारिणी ने एक जैसी रंग व डिजाईन की साडिय़ां पहनकर अपनी एकता का परिचय दिया। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष विनीता जैन, उपाध्यक्ष रेनू लाहोरिया, सचिव तरुणा ढांडा, कोषाध्यक्ष डेजी अहलावत, कार्यकारिणी सदस्य रिंपल मित्तल, संध्या वर्मा, दीपाली बंसल, ममता सिंगल, रेनू सैनी, प्रतिभा सिंह आदि ने अतिथियों का व आये हुए नागरिकों का अभिनंदन किया।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading