Hisar News: Fortuner and Super Carry collide
हिसार बाईपास पर दो गाड़ियों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मृतक केशव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया। नहीं आरोपित गाड़ी चालक हादसे को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया।
नव वर्ष पर हिसार के ढंढूर राजगढ़ रोड़ पर दो गाड़ियों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में सुपर कैरी के चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे गाड़ी से निकलकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। मृतक युवक की पहचान गांव सातरोड़ निवासी राजकुमार के रूप में हुई है।
पुलिस को दिए बयान में गांव सातरोड़ खास निवासी प्रवीण कुमार ने बताया कि उसका भाई राजकुमार दूध सप्लाई की गाड़ी चलाता है और 1 जनवरी की सुबह करीब 4 बजे ढंढूर से दूध सप्लाई करने वाले सुपर कैरी गाड़ी को लेकर राजगढ़ रोड़ हाइवे आजाद नगर की तरफ जा रहा था कि सामने से गलत दिशा में आ रही गाड़ी ने उसकी गाड़ी को सीधी टक्कर मार दी। सामने से टक्कर लगने के कारण सुपर कैरी गाड़ी पूरी तरह से स्तुति ग्रस्त हो गई और उसका भाई घायल होकर गाड़ी के अंदर ही फंस गया। हादसे को अंजाम देकर दूसरी गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया।
राहगीरों ने इस हादसे की जानकारी उन्हें फोन पर दी तो वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि उसका भाई को एक्सीडेंट में काफी छोटे लगी हुई हैं। वह उसे गाड़ी से निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसके भाई को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रवीण कुमार के बयान पर कार्रवाई करते हुए फॉर्च्यूनर गाड़ी ch01 बीपी 0101 के चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के वाले कर दिया।
घर पर फोन कर बोली युवती हेलो मैं शादी कर ली,
Share this content: