Hisar News: चौधरीवास टोल पर रोहतक पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग; एक बदमाश काबू

0 minutes, 8 seconds Read

Hisar News: Firing between Rohtak police and miscreants at Chaudhariwas toll

शनिवार की देर रात हिसार में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, दो बदमाश घायल साथी को छोड़कर हुए फरार

Hisar News : हिसार जिले के राजगढ़ रोड स्थित चौधरी वास टोल प्लाजा के पास शनिवार की देर रात रोहतक पुलिस की एसटीएफ टीम और लोरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों के बीच फायरिंग हुई। इस फायरिंग में पुलिस की गोली एक बदमाश को लगी और बदमाश के दो साथी गंभीर हालत में उसे छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने गोली लगने से घायल बदमाश को काबू कर उसे उपचार के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया है।

screenshot_2025_0112_0628588562322184175670383 Hisar News: चौधरीवास टोल पर रोहतक पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग; एक बदमाश काबू
हिसार पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश यश को उपचार के लिए अस्पताल में लेकर जाते हुए पुलिस।

रोहतक पुलिस की एसटीएफ टीम को सूचना मिली थी कि भिवानी जिले के गांव खरक में शराब ठेकेदार पर फायरिंग करने वाले बदमाश हिसार आए हुए हैं और वह एक i20 गाड़ी में सवार हैं। सूचना के आधार पर रोहतक की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस बदमाशों की लोकेशन ट्रेस करते हुए हिसार राजगढ़ रोड़ पर स्थित चौधरीवास टोल पर पहुंची। पुलिस नाशक के आधार पर जब i20 गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो गाड़ी में सवार युवकों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। बदमाशों की गोली पुलिस की गाड़ी के बंपर में जा लगी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर फायरिंग की तो गोली एक बदमाश के पांव में जा लगी।

screenshot_2025_0112_0614467038823481435746809 Hisar News: चौधरीवास टोल पर रोहतक पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग; एक बदमाश काबू
हिसार में पुलिस एनकाउंटर की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी।

गोली लगने से घायल हुआ बदमाश जमीन पर गिर पड़ा और जब उसके साथी उसे ले जाने की कोशिश करते रहे तो पुलिस लगातार उन्हें काबू करने के लिए फायरिंग करती रही लेकिन बदमाश अपने घायल साथी को छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायल बदमाश को तुरंत काबू किया तो उसकी पहचान सोनीपत जिले के गांव खेड़ा निवासी यश के रूप में हुई। घायल यश को पुलिस ने तुरंत ही हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है।

screenshot_2025_0112_062924400144158922019597 Hisar News: चौधरीवास टोल पर रोहतक पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग; एक बदमाश काबू
हिसार पुलिस एनकाउंटर में गोली लगने से घायल बदमाश यस हिसार के नागरिक अस्पताल में उपचार करवाते हुए।

गौरतलब भाई की कुछ दिन पहले भिवानी जिले के गांव खरक में शराब ठेकेदार प्रदीप पर फायरिंग हुई थी और इस फायरिंग का आरोप सोनीपत जिले के गांव खेड़ा निवासी यस और विशाल पर लगा था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करें उनकी तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन दोनों बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार थे। पुलिस यह पता करने में लगी हुई है कि बदमाश यश के साथ दो अन्य बदमाश कौन-कौन थे। पुलिस यह भी पता लग रही है कि यह बदमाश हिसार में किसी वारदात को अंजाम देने वाले थे या यहां पर किसी के पास रुके हुए थे।

 

Latest Haryana News Today :-

शुक्रवार की रात को हिसार जिले के हांसी में मुठभेड़ में दो बदमाशों को पुलिस ने मारी थी गोली, पुलिस और बदमाशों के बीच बाईपास पर हुई थी मुठभेड़

CM नायब सैनी ने मनरेगा फर्जीवाड़े में लिया एक्शन, मनरेगा धांधली में शामिल एबीपीओ सहित पांच सस्पेंड

हांसी सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

Viral Web Story

 

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading