Verification: b1e7fd82dbe5d790

Hisar News : रंजिश में कार से बाइक को टक्कर मार किसान को मार डाला, बेटा घायल, हत्या का केस दर्ज

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Hisar News : Farmer killed by hitting bike with car due to enmity, son injured, murder case registered

Haryana News Today : हिसार के निकटवर्ती गांव सातरोड कलां निवासी राकेश की बाइक को कार ने टक्कर मार दी। इस कारण राकेश की मौत हो गई। जबकि उसका बेटा अनूप घायल हो गया। परिजनों का आरोप है कि राकेश के चचेरे भाई चंद्र के बेटे अनिल और सुनील ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।

आपको बता दें कि इनके बीच पिछले एक साल से आपसी रंजिश चली हुई थी। राकेश के बड़े बेटे पर भी आरोपितों ने एक साल पहले हमला किया था। इस संबंध में सदर थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को मृतक के बेटे के बयान पर तीन नामजद सहित 15 के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।

हिसार सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव सातरोड निवासी अनूप ने बताया कि वीरवार की शाम करीब 5 बजे वह अपने पिता राकेश के साथ बाइक पर सवार होकर खेत से घर आ रहे थे। जब रास्ते में गांव के ही संदीप के खेत के पास पहुंचे तो पीछे से दो कारों में करीब 14/15 व्यक्ति बैठ कर आए। जिनमें स्कोडा गाड़ी में अनिल, सुनील, दीपक समेत अन्य व्यक्ति बैठे थे। इन्होंने स्कोडा गाड़ी की सीधी टक्कर उनकी बाइक को मार दी। जिससे उसके व उसके पिता राकेश गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

इसके बाद आरोपित ने अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर उन पर हमला किया। इसके बाद वह अपने पिता को उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल में लेकर अस्पताल लेकर गया। जहां पर उसके पिता राकेश की उपचार के दौरान मौत हो गई है। 30 नवंबर 2023 को भी इन्होंने उसके बड़े भाई सुधीर को चोट मारी थी । इस संबंध में थाना सदर में केस दर्ज है। इसके बाद 15 जुलाई 2024 को भी उसके पिता पर हमला किया गया था। इस मामले की भी अभी जांच चल रही है।

 

Leave a Comment