Hisar News : सीवरेज ब्लॉकेज की समस्या से बदहाल दुर्गा कालोनी

0 minutes, 13 seconds Read

  Hisar News: Durga Colony in bad shape due to sewerage blockage problem

हिसार संघर्ष समिति के समक्ष उठाई समस्या समाधान की मांग

AVvXsEgqonkYwHT8tA35r3Jqjx1pjcTxwMwlN9bqj_lOkvY9gjEycO2Hb_ugV2KhrGD19RR2XwnRG_Ba5cboOrcuas0Q_MVFZJ0lyGYgHjqcbTCNP_nfDzhjLH-MNYy09oM08ycSnjoBWDXSlRLpcsPV2PzGAOYJ1AaPHPAQfhb7uqQjRgwOrsQlwKtL5T_HuqU Hisar News : सीवरेज ब्लॉकेज की समस्या से बदहाल दुर्गा कालोनी
गलियों की दुर्दशा दिखाते दुर्गा कालोनीवासी। हरियाणा न्यूज 

हरियाणा न्यूज हिसार : पिछले लगभग 1 माह से हिसार की दुर्गा कालोनी के निवासी सीवरेज ब्लॉक होने से गलियों में खड़े बदबूदार पानी से लोगों का जीवन बेहाल व परेशानियों भरा हो चुका है। क्योंकि सीवरेज के पानी से उनका जीना दूभर हो गया है पूरा दिन दुर्गंध आती है और वहां मच्छर पनपने से बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है। ( Hisar ki taaja khabar)

इस समस्या को लेकर दुर्गा कालोनी वासी हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण से मिले और उनकी समस्या का समाधान करवाने की मांग उठाई। जितेंद्र श्योराण तुरंत समिति के सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ जन स्वास्थ्य विभाग के दफ्तर पहुंचे और वहां मौजूद एक्सिएन बलकार रेड्डू व एसडीओ जसबीर सिंह के समक्ष कालोनीवासियों की समस्या व हालात को रखा और उनकी दुर्दशा के बारे में बताया। ( latest News Hisar)

उन्होंने कहा कि लोग पिछले एक महीने से परेशानी झेल रहे हैं लेकिन विभाग द्वारा समस्या को दूर करने के कोई प्रयास नहीं किए गए। इस पर विभाग अधिकारियों ने कहा कि दो दिन में इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। इसके साथ ही कालोनी वासियों ने कहा कि उनकी सीवरेज लाइन पर लोड काफी बढ़ गया है इसलिए इसे बदला जाए। अधिकारियों ने बताया कि उनके क्षेत्र की सीवरेज लाइन की इस समस्या उनके संज्ञान में हैं और अमृत योजना के तहत इसका अस्टीमेट पहले ही बनाकर भेजा जा चुका है अगले 5-6 महीने में सीवरेज लाइन बदलने का काम भी हो जाएगा। ( Hisar News Today)

जितेंद्र श्योराण ने कहा कि यदि दो दिन में सीवरेज समस्या को दूर नहीं किया गया तो कालोनीवासियों ने चेतावनी दी है कि वे उस सीवरेज के पानी को कैनियों में भरकर आपके कार्यालय में डालने का काम करेंगे। इस पर अधिकारियों ने कहा कि ऐसी नौबत नहीं आएगी और दो दिन के अंदर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। जितेंद्र श्योराण ने शहर के अन्य हिस्सों में भी सीवरेज संबंधी समस्या की चर्चा अधिकारियों से की और पूरे शहर में सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग उठाई। इस पर अधिकारियों ने कहा कि इसके लिए वे निरंतर प्रयासरत्त हैं और जहां-जहां शिकायत आ रही है उसे ठीक किया जा रहा है। इस मौके पर राजू तंवर एम.सी., डी.सी. कालोनी प्रधान, कालोनीवासी राजेश गोयल, नवीन कुमार, बलवंत कल्याण, महेंद्र, स्वाति, रीता, ज्योति, सुनीता, शकुंतला, वंदना, गीता, रीना, बेबी व संतोष आदि मौजूद रहे। ( Today latest News Hisar)

Read More Today Latest News Haryana:- 

हरियाणा का पूरा परिवार सड़क हादसे में खत्म : भारतमाला एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में एक ही परिवार के छः लोगों की मौत,

नारनौंद क्षेत्र के ग्रामीणों ने बीडीपीओ कार्यालय व एसडीएम कार्यालय पर जड़ा ताला, किया जोरदार प्रदर्शन,

राज्यसभा की सीट के लिए आया नया ट्विस्ट, शिक्षाविद डॉ. संदीप सिंहमार को राज्यसभा भेजने की उठी मांग

RKVY Scheme in Haryana: किसानों को कृषि यंत्रों पर मिलेगी 50 प्रतिशत सब्सिडी, किसान 4 अगस्त तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन,

रेलवे वाशिंग यार्ड व हांसी-महम-रोहतक रेलवे लाइन से में खुले विकास व रोजगार के नए रास्ते

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading