Hisar News : Dr. Anantram Barwala sent behind bars: Police sent him to jail after police remand
डा. अनंतराम ने किया सरेंडर, पुलिस ने 1 दिन के रिमांड के बाद जेल भेजा
हिसार के बरवाला के महसूर जनता अस्पताल के संचालक डॉ. अनंतराम बरवाला ने भ्रूण लिंग जांच के मामले में अदालत में सरेंडर करने के बाद पुलिस ने डॉक्टर को पुलिस रिमांड पर लिया था। पुलिस रिमांड के बाद पुलिस ने आरोपित Dr. अंतराम बरवाला को अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इस मामले में डॉ. अनंतराम ने सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई गई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने अदालत में सरेंडर किया था। पुलिस ने नोडल ऑफिसर डॉ. प्रभुदयाल की शिकायत पर साल 2023 में डॉ. अनंतराम व अन्य तीन लोगों पर पी.एन.डी.टी. एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। पुलिस ने डॉ. अनंतराम और सुनीता, गांव राजली निवासी कृष्ण कुमार व गांव सुलखनी के अली को आरोपित बनाया गया था।
उस दौरान टीम के पहुंचने से पहले अनंत राम मौके से निकल गया था। तब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बरवाला की कृष्णा कालोनी में एक मकान में भ्रूण लिंग जांच करवाने को लेकर एक महिला को फर्जी ग्राहक बनाकर भेजकर पूरे मामले का पर्दाफाश किया था। लेकिन डॉक्टर अंतराम बरवाला पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया था और उसके बाद से स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार उसका पीछा कर रही थी।
टीम में हिसार से डॉ. प्रभुदयाल, डॉ. कामिद मोंगा, सिरसा की टीम में डॉ. भारत भूषण, डॉ. हरसिमरन सिंह आदि शामिल थे। टीम को मौके से एक डी.वी.आर, आरोपियों के मोबाइल फोन व एक बाइक मिला था, जिसे कब्जे में लिया गया था। आरोपित डॉ अनंतराम ने कोर्ट में सरेंडर किया था। आरोपित को एक दिन के रिमांड पर लेकर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
तनुज शर्मा, डी.एस.पी. (प्रशिक्षु), बरवाला।
डॉ. अनंतराम पर पहले भी हो चुके केस दर्ज
जनता अस्पताल के संचालक डॉ. अनंतराम बरवाला पर इससे पहले भी भ्रूण लिंग जांच के केस दर्ज हो चुके हैं। उनके अस्पताल में लगी अल्ट्रासाउंड मशीन तक को हैल्थ डिपार्टमेंट की टीम सील कर चुकी है। वर्ष 2018 में तो पंजाब व हरियाणा के हैल्थ डिपार्टमेंट विभाग की टीम की शिकायत पर पुलिस ने पी. एन. डी.टी. व अन्य धाराओं के तहत डॉ. अनंतराम व उसके अन्य सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। उस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम को एक पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन, लैपटॉप, एक विजिटिंग कार्ड व कुछ इंजैक्शन भी मिले थे। जिन्हें टीम ने अपने कब्जे में लिया था। वर्ष 2021 के जुलाई माह में अनंतराम, सुनीता व अन्य के खिलाफ पी.एन.डी.टी. एवं अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ था।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.