Hisar News : उकलाना, बरवाला और हांसी में दीपेंद्र हुड्डा की रैली, बोले कांग्रेस सरकार आने में, बीजेपी सरकार के जाने में सिर्फ 1 हफ्ता बचा

0 minutes, 11 seconds Read

Hisar News: Deepinder Hooda rally in Uklana, Barwala and Hansi, said only 1 week is left for the Congress government to come and the BJP government to go

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा HKRNL के नाम पर बीजेपी ने युवाओं को दिया धोखा, ठेके पर भर्ती कर्मियों को कांग्रेस कराएगी पक्का

       अपराधियों के डर से हरियाणा से पलायन न करें व्यापारी और कारोबारी, कांग्रेस सरकार आते ही अपराधियों को करना पड़ेगा पलायन – दीपेन्द्र हुड्डा

 

Haryana News Today :  सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज उकलाना विधान सभा क्षेत्र के गाँव पाबड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी नरेश सेलवाल, बरवाला विधान सभा क्षेत्र के गाँव डाबड़ा, गाँव लाडवा, गाँव सातरोड कलाँ में कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास घोडेला और हांसी विधान सभा क्षेत्र के गाँव उमरा में कांग्रेस प्रत्याशी राहुल मक्कड़ के पक्ष में प्रचार कर उन्हें भारी मतों के अंतर से विजयी बनाने की अपील की। 

उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार आने में, बीजेपी सरकार के जाने में सिर्फ 1 हफ्ता बचा है। बीजेपी सरकार ने प्रदेश के युवाओं को अपराध नशा व पलायन के गर्त में धकेल दिया। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने हरियाणा को विकास और खुशहाली की पटरी से उतारकर बेरोजगारी, अपराध, नशाखोरी, भ्रष्टाचार में नंबर 1 बना दिया है। प्रदेश में 2 लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं, जिनपर युवाओं को पक्की भर्ती देने की बजाय बीजेपी सरकार ने धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि इस ठेका भर्ती प्रथा को ख़त्म कर हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRNL) को बन्द किया जाएगा। HIKRNL द्वारा नियुक्त ठेका कर्मियों को हटाया नहीं जाएगा, बल्कि इन्हें योग्यता के अनुसार नीति बनाकर समायोजित करने का प्रयास किया जाएगा।

 

उन्होंने आगे कहा कि रिकार्ड बेरोजगारी से हताश युवा आज नशे की ओवरडोज से जान गंवा रहे हैं। जिन युवाओं को हमने खिलाड़ी बनाया, बीजेपी राज में नशेड़ी बनाया जा रहा। प्रदेश में घर-घर नशा पहुँच गया है। नशा कारोबारियों पर कार्रवाई की बजाय सिरसा में पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर ने एक जनसंवाद कार्यक्रम में एक बुजुर्ग महिला द्वारा अपने बेटे की नशे से मौत को लेकर नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पर सरेआम उस बुजुर्ग महिला को अपमानित किया। एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि नशे की वजह से मौत के मामले में हरियाणा ने पंजाब को भी पीछे छोड़ दिया है। हर साल औसतन 47 से 50 युवा नशे या ओवरडोज के कारण दम तोड़ रहे हैं।

सिरसा, रोहतक, हिसार, फतेहाबाद, अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत, सोनीपत और नूंह तो सिंथेटिक नशे के गढ़ बन चुके हैं। नशे के अलावा प्रदेश में जहरीली और नकली शराब से 2016 से 2022 तक करीब तीन दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कहीं भी अवैध शराब या शराब घोटाले का मामला पकड़ा गया तो उसके तार हरियाणा से जुड़े पाये गए।

 

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बेरोजगार से युवा हताशा में और हताशा से नशे और अपराध के चंगुल में फंस रहे हैं। अपराध का ये आलम है कि दिनदाहाड़े अपराधी दनादन गोलियां चलाकर जान ले रहे हैं। जेलों से, विदेशों से फिरौती के फोन आ रहे। प्रदेश में अन्डरऐज शूटर निकल रहे हैं, नये-नये गैंग पनप रहे हैं। आज अपराधियों के डर से हरियाणा से व्यापारी और कारोबारी पलायन कर रहे हैं। कांग्रेस सरकार के समय हरियाणा के युवाओं को कभी पलायन का सामना नहीं करना पड़ा बल्कि दूसरे राज्यों के युवा हरियाणा में अपनी आजीविका और अपना करियर बनाने के लिए आते थे। लेकिन 10 साल में बीजेपी ने ऐसी हालत कर दी कि हरियाणा में काम धंधा, नौकरी न होने की हताशा और निराशा में युवा अपनी जमीन-जायदाद बेचकर, लाखों रुपये कर्जा लेकर अवैध डंकी रूट से विदेश पलायन को मजबूर हो गए। उन्होंने कहा कि अब सिर्फ एक हफ्ते की बात है न तो व्यापारी और कारोबारी पलायन करें न ही युवा, प्रदेश में कांग्रेस सरकार आते ही 2005 की तरह अपराधियों को पलायन करना पड़ेगा।

 

उन्होंने बीजेपी-जेजेपी के अनैतिक गठबंधन की पोल खोलते हुए कहा कि 5100 रुपये बुढ़ापा पेंशन के नाम पर समझौता दरअसल प्रदेश में खुली लूट की छूट का समझौता था। दोनों पार्टियों ने मिलकर साढ़े 4 साल प्रदेश को लूटा। लोकसभा चुनाव के ठीक पहले बीजेपी जेजेपी में समझौता तोड़ने का समझौता हो गया। फिर दुष्यंत चौटाला ने बयान दिया कि बीजेपी के घोटालों के राज बताएंगे तो खट्टर साहब का बयान आया कि दुष्यंत चौटाला के घोटालों की जांच कराएंगे। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी की बी-टीम, सी-टीम, फिसड्डी टीम जेजेपी, इनेलो, निर्दलीय सिर्फ वोट काटू की भूमिका निभा रहे हैं। इस बार जनता इनके बहकावे में नहीं आने वाली।  


Discover more from Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading