Site icon KPS Haryana News

Hisar News : मंगेतर के खिलाफ मामला दर्ज; युवती ने किया था सुसाइड, छः महीने बाद मिला सुसाइड नोट

Hisar News, Case filed against fiancé, and girl had committed suicide, and suicide note found after six months

 

आजाद नगर हिसार की रहने वाली एक युवती ने जुलाई में आत्महत्या की थी। युवती के सुसाइड करने के छः महीने बाद परिजनों को 28 नवंबर को घर में सुसाइड नोट मिला। आजाद नगर थाना पुलिस ने अब मृतका के मंगेतर राजेश के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है।

आजाद नगर की यशोदा ने हिसार एसपी को दी शिकायत  बताया कि हमने अपनी बेटी वंदना की सगाई 22 मार्च 2024 को पनिहार चक्क के राजेश के साथ की थी। सगाई होने के बाद राजेश वंदना से मोबाईल पर बातें और चैटिंग करने लगा था।

बेटी वंदना ने 18 जुलाई को आत्महत्या कर ली थी और हमने 19 जुलाई को पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार कर दिया था। हमें 28 नवंबर को कागज लैमिनेशन करने के लिए मशीन को जब डब्बे से निकाला तो हमे उस डब्बे मे एक कागज मिला। जोकि वो लेटर हमारी बेटी वंदना का लिखा हुआ है। हम उसकी लिखाई पहचानते हैं। पढने के बाद पता चला कि यह तो सुसाइड नोट है।

उसमें साफ लिखा है कि हमारी बेटी ने आत्महत्या की है। जिसका पूर्णरूप से राजेश जिम्मेवार है। उसकी मेरी बेटी के साथ काफी चैटिंग हिस्ट्री मोबाईल में मिली है और सुसाइड भी नोट मिला है। सुसाइड नोट की कॉपी व इंस्टाग्राम चैटिंग शिकायत के साथ प्रस्तुत है। आजाद नगर थाना पुलिस ने नामजद के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Share this content:

Exit mobile version