Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

Hisar News : शादी से पहले दुल्हन लापता, नारनौंद क्षेत्र के युवक से तय हुई थी शादी

Hisar News: Bride missing before marriage

तेल बान से पहले लड़की लापता, 8 जनवरी को तय हुई थी शादी की तारीख

हिसार जिले के बरवाला से एक युवती अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। लापता लड़की की शादी 8 जनवरी को क्षेत्र के गांव के युवक के साथ हुई थी लेकिन शादी के साथ फेरे लेने से करीब एक सप्ताह पहले तेलबान की रस्म शुरू होने से पहले बनने वाली नई नवेली दुल्हन घर से पाओ उठ गई। इसकी सूचना मिलते ही उसके परिजनों में हड़कंप मच गया और उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी‌।

बरवाला थाना पुलिस को दी शिकायत में एक महिला ने बताया कि वह बरवाला क्षेत्र के गांव की रहने वाली है। उसकी 19 वर्षीय बेटी का रिश्ता नारनौंद हांसी क्षेत्र के गांव डाटा में तय किया था। उन दोनों की शादी की तारीख है 8 जनवरी 2025 मुकर्रर की गई थी। घर में शादी का माहौल चल रहा था और रिश्तेदार भी आने लगे थे। क्योंकि 2 जनवरी से उसकी बेटी को तेल चढ़ाने की रस्म होनी थी। इसके बाद घर में मंगल गीत गाने की शुरुआत हो जाती। लेकिन उससे पहले ही 30 दिसंबर को उसकी बेटी बिना कुछ बताएं घर से कहीं चली गई।

पीड़ित महिला ने बताया कि जब उसकी बेटी काफी देर तक घर पर दिखाई नहीं दी तो उन्होंने आसपास उसकी तलाश की परंतु उसका कोई सुराग नहीं लगा। पिछले तीन-चार दिनों से वह अपनी बेटी की तलाश में अपनी तमाम रिश्तेदारियों व जान पहचान की जगह पर पता कर चुकी है परंतु उसके बारे में कहीं से भी कोई जानकारी हासिल नहीं हुई। बरवाला थाना पुलिस ने पीड़ित महिला के शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उसकी बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। अभी तक यह सामने नहीं आया है कि लड़की शादी से नाराज होकर अपने आप कहीं चली गई है या किसी के साथ प्रेम प्रसंग के चलते अपने प्रेमी के साथ भाग गई है।

फोन पर बोली लड़की पापा मैंने शादी कर ली,

हिसार में मर्डर, पीट पीटकर उतारा मौत के घाट,

 

Share this content:

Exit mobile version