Hisar News : अशोक मंगालीवाला ने कहा बेरोजगारी दूर करके युवाओं को बनाया जाएगा सशक्त

Hisar News: Ashok Mangaliwala said youth will be empowered by eliminating unemployment

अशोक मंगालीवाला ने कहा, जनता के भरपूर समर्थन से उत्साह में हुई बढ़ोतरी

Hisar News : वरिष्ठ कांग्रेस नेता व जनसेवक अशोक मंगालीवाला ने कहा कि हिसार विधानसभा क्षेत्र का दौरा करते हुए जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जनता से मिले इस स्नेह व समर्थन से उनके उत्साह में बढ़ोतरी हो गई है। हिसार के विभिन्न क्षेत्रों में बैठक आयोजित करके मंगालीवाला ने अपनी योजनाओं व विजन को जनता के साथ साझा किया।

उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी हमारे समाज व देश को सशक्त बनाने का आधार है। इसलिए सबसे पहले युवाओं को समुचित रोजगार दिलवाकर या उन्हें स्वावलंबी बनाकर सशक्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब भी वे अपने स्तर पर युवाओं को रोजगार दिलवाने के लिए प्रयासरत हैं। इसके लिए सोशल मीडिया पर बाकायदा एक प्लेटफॉर्म बनाया गया है। इससे जुड़ने वाले युवाओं को उनकी टीम रोजगार दिलवाने में हरसंभव योगदान देती है।
अशोक मंगालीवाला ने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है। इसलिए हिसार में स्वास्थ्य, सामाजिक, शैक्षिक, व्यावसायिक, कानूनी व पारिवारिक निशुल्क परामर्श केंद्र खोलने की योजना है।

उन्होंने बताया कि जर्जर पड़े स्थलों, विद्यालयों व सार्वजनिक उद्यानों के रख-रखाव व सौंदर्यीकरण की व्यवस्था भी करवाई जाएगी। मंगालीवाला ने बताया कि हिसार के हर नागरिक को समय पर समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें, इसके लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता का होना अत्यंत आवश्यक है। इसलिए वे अपने स्तर पर बहुत से शौचालयों का निर्माण करवाकर उनका रखरखाव भी करवा रहे हैं। इसके अतिरिक्त उनकी टीम के सदस्य समय-समय पर विभिन्न स्थानों पर जाकर फॉगिंग करके मच्छरों से निजात दिलाने की मुहिम पर भी कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए बस स्टैंड, महिला विश्वविद्यालयों, बाजारों व सार्वजनिक सुलभ शौचालयों को सुविधापूर्ण बनवाया जाएगा। पिछड़ी बस्तियों में साफ-सफाई, नालियों, सीवर व पेयजल से जुड़ी दिक्कतों का भी निराकरण किया जाएगा।

मंगालीवाला ने कहा कि किसान, मजदूर, व्यापारी, नौकरीपेशा, युवा व महिलाओं सहित तमाम वर्गों की बेहतरी के लिए बहुत सी श्रेष्ठ योजनाएं बनाई गई हैं।

ये भी पढ़ें :- नीचे दी गई लाइन पर टच करें –

हिसार चंडीगढ़ मार्ग पर भीषण हादसा : 2 महिलाओं सहित 8 की मौत, गोगामेड़ी जा रहे श्रृद्धालुओं की गाड़ी को ट्राले ने पीछे से मारी टक्कर,

रोहतक में बाइक सवारों को केंटर ने कुचला, महिला की मौत, पति व मां गंभीर, महिला के शव के टुकड़े सड़क पर बिखरे,

Hansi News : दो बेटों के पिता पूर्व फौजी ने की दूसरी शादी, पहली पत्नी पहुंची कोर्ट, बास थाने में मामला दर्ज,

चुनाव प्रचार में कितने वाहनों का काफिला चल सकता है, ज्यादा वाहनों के काफिले पर चुनाव आयोग सख्त,

नारनौंद में फायर ब्रिगेड में कर्मचारियों का टोटा, कहीं आग लगी तो कैसे बुझेगी,

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading