Hisar News : हिसार में नए बस अड्डे का निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू, परिवहन मंत्री असीम गोयल ने किया दौरा, सुविधाओं से लैस होगा हिसार का आधुनिक बस स्टैंड / Haryana News Today

Hisar News : हिसार में नए बस अड्डे का निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू, परिवहन मंत्री असीम गोयल ने किया दौरा, सुविधाओं से लैस होगा हिसार का आधुनिक बस स्टैंड

0 minutes, 15 seconds Read

Hisar News: Along with the new bus station to be built in Hisar, workshop and transport service center will also be established: Transport Minister Aseem Goyal latest news     

नए बस अड्डे का अगले एक माह के अंदर किया जाएगा शिलान्यास : कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता

Haryana News Hisar : New Bus Stand Hisar का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो सकता है। इसके लिए हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने प्रस्तावित नए बस स्टैंड की चिन्हित जगह का दौरा किया और मानचित्र के माध्यम से अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। हिसार में नए बस स्टैंड के निर्माण कार्य का शिलान्यास अगले महीने किसी भी दिन हो सकता है। हरियाणा प्रदेश के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने कहा कि हिसार में स्काडा जलघर के पास लगभग 30 एकड़ क्षेत्र में नया बस अड्डा बनना प्रस्तावित है। इस बस अड्डे के साथ वर्कशॉप तथा परिवहन सेवा केंद्र भी स्थापित किया जाएगा।

परिवहन मंत्री असीम गोयल ने यह जानकारी प्रस्तावित नए बस अड्डे की जमीन का दौरा करने के उपरांत अधिकारियों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जैसे ही बस अड्डा निर्माण के लिए जमीन हरियाणा राज्य परिवहन विभाग को ट्रासर्फर होती है, उसके तुरंत बाद इस विकास परियोजना पर आगामी कार्यवाही शुरू करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए। परिवहन मंत्री ने जीएम रोडवेज हिसार को निर्देश दिए कि वे इस परियोजना पर त्वरित कार्यवाही के लिए एक कंसलटेंट की भी नियुक्ति करलें ताकि किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि बस अड्डे के साथ परिवहन सेवा केंद्र में लोगों को कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता तथा परिवहन मंत्री असीम गोयल ने प्रस्तावित नये बस अड्डे के निर्माण को लेकर किया दौरा

परिवहन मंत्री ने कहा कि लोगों को हैप्पी कार्ड उपलब्ध करवाने के लिए पूरे प्रदेश में 1418 कलस्टरों में बांटा गया है ताकि लोगों को कार्ड प्राप्त करने में कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 2024 तक हैप्पी योजना के सभी पात्रों को यह कार्ड उपलब्ध करवाना का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे निर्धारित समयावधि के अंदर कार्ड वितरण का कार्य सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग एक करोड़ 87 लाख हैप्पी कार्ड वितरित किए जाने हैं। जीएम रोडवेज ने हैप्पी कार्ड वितरण कार्य की वर्तमान रिपोर्ट की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में एक लाख 20 हजार 791 हैप्पी कार्ड वितरित किए जाने हैं, जिनमें से 91 हजार कार्ड बांटे जा चुके हैं। चालू सप्ताह में 20 हजार कार्ड और प्राप्त हुए हैं, इन्हें भी जल्द पात्रों में वितरित करवा दिया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि नया बस अड्डे के निर्माण लगभग तमाम कागजी कार्यवाही पूर्ण हो चुकी हैं। आगामी एक माह के अंदर इस विकास परियोजना की आधारशिला रख दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह बस अड्डा कुल 30 एकड़ 5 कनाल 7 मरले की जमीन पर विकसित किया जाएगा। इसके बनने से लोगों को काफी फायदा होगा। बस अड्डे के साथ ही नागरिक अस्पताल भी बनाया जाना है। उन्होंने दोनों विकास परियोजनाओं को लेकर परिवहन मंत्री असीम गोयल से गहनता से मंत्रणा की। इस अवसर पर जीएम रोडवेज डॉ मंगलसेन, तहसीलदार अनिल कुमार तथा संबंधित तमाम विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Read More Today Latest News Haryana:- 

हरियाणा का पूरा परिवार सड़क हादसे में खत्म : भारतमाला एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में एक ही परिवार के छः लोगों की मौत,

नारनौंद क्षेत्र के ग्रामीणों ने बीडीपीओ कार्यालय व एसडीएम कार्यालय पर जड़ा ताला, किया जोरदार प्रदर्शन,

राज्यसभा की सीट के लिए आया नया ट्विस्ट, शिक्षाविद डॉ. संदीप सिंहमार को राज्यसभा भेजने की उठी मांग

राज्य स्तरीय महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह, मुख्यमंत्री नायब सिंह करेंगे बतौर मुख्य अतिथि शिरकत

हिसार में कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल का अभिनन्दन समारोह, भाजपा सरकार के कार्यों को बताया विकसित हरियाणा के सपने को साकार करने वाला

जिला प्रवास कार्यक्रम के तहत बरवाला पहुंचे परिवहन मंत्री



Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading