Hisar News: Accused arrested in kidnapping case of girl
हरियाणा न्यूज, हिसार : सीआईए हिसार ने 15 अगस्त की रात में मिर्जापुर रोड़ पर लड़कियों के अपहरण के मामले में आरोपी सिकंदरपुर भिवानी निवासी नरेश को गिरफ्तार किया गया है।
सीआइए इंचार्ज इंस्पेक्टर प्रशांत ने बताया कि थाना ॥ञ्जरू में 15 अगस्त की रात में मिर्जापुर रोड क्षेत्र में एक गाड़ी चालक द्वारा नाबालिग लडक़ी के अपहरण की शिकायत दी गई। जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि एक गाड़ी सवार 15 अगस्त की रात्रि में लडक़ी को घर में घुस कर उठा लिया और उसे गाड़ी में डाल गाड़ी को लॉक कर दिया। परिजनों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने गाड़ी का पीछा किया। कुछ दूरी पर किशोरी किसी तरह से गाड़ी से निकल कर वापस घर की तरफ आ गई।
पुलिस ने दी गई शिकायत पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर प्रशांत ने बताया कि आरोपी पहले भी अपराधिक वारदातों में शामिल रहा है। आरोपी को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.