Hisar News, ग्रोसरी के होल सैल के व्यापार के नाम पर 35 लाख की ठगी, आरोपित गिरफ्तार

35 lakh fraud in the name of grocery wholesale business, accused arrestedHisar News: पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन IPS के निर्देशानुसार बरवाला स्पेशल इन्वेस्टिगेशन पुलिस टीम ने पुरानी अनाज मंडी बरवाला निवासी महिला से ग्रॉसरी होलसेल के बिजनेस के नाम पर की गई 35 लाख रुपए की ठगी मामले में एक आरोपी सत्यम कॉलोनी झांसी निवासी राहुल गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है।जांच अधिकारी उप निरीक्षक अतुल मोर ने बताया कि उपरोक्त आरोपी राहुल गुप्ता और इसके साथी निखिल गुप्ता ने पुरानी अनाज मंडी बरवाला निवासी महिला से ग्रॉसरी होलसेल के बिजनेस में इन्वेस्टमेंट कर मोटा मुनाफा कमाने के नाम पर 35 लाख रुपए की ठगी की। पुलिस द्वारा आरोपी निखिल गुप्ता को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।photo_17249011202527434612791301695890 Hisar News, ग्रोसरी के होल सैल के व्यापार के नाम पर 35 लाख की ठगी, आरोपित गिरफ्तारगौरतलब है कि 17 मार्च 2023 को पुरानी अनाज मंडी बरवाला निवासी महिला ने पुलिस को ग्रॉसरी में बिजनेस के नाम पर 35 लाख की ठगी के बारे में शिकायत दी थी। जिसमे उसने बताया कि आरोपी निखिल गुप्ता के साथ इनकी पुरानी जन पहचान थी। निखिल और उसके पिता ने उन्हें कहा कि आप ग्रॉसरी में पैसा लगाओ आपको मोटा प्रॉफिट होगा।निखिल के कहे अनुसार उक्त महिला ने अलग अलग ट्रांजेक्शन में उक्त आरोपीयों सहित अनेक लोगों के बैंक खाते में 35 लाख रुपए ट्रांसफर करवाए। पैसे पाने उपरांत आरोपियों ने उक्त महिला को न तो प्रॉफिट दिया और न ही उसके पैसे वापस किया। पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना बरवाला में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उपरोक्त आरोपी राहुल गुप्ता को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। मामले में आगामी गहन जांच जारी है।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment