Chaudharywali 202.jpg

Hisar News : हिसार जिले को मिला पहला वन्य जीव आरक्षित क्षेत्र

0 minutes, 14 seconds Read

 Hisar district got its first wildlife reserve area


वन्यजीव संरक्षण के लिए चौधरीवाली गांव में चौधरीवाली सामुदायिक रिजर्व क्षेत्र घोषित

Chaudharywali%202 Hisar News : हिसार जिले को मिला पहला वन्य जीव आरक्षित क्षेत्र
हिसार जिले को मिला पहला वन्य जीव आरक्षित क्षेत्र


बिश्नोई समाज़ के संरक्षण कार्यों को हरियाणा सरकार से मिलेगा सहयोग-

KPS Haryana News : हिसार में बिश्नोई समाज के वन्य जीव संरक्षण कार्यों को अब राज्य सरकार का भी सहयोग मिलेगा। इसके तहत राज्य सरकार ने हिसार में जिले का पहला सामुदायिक रिजर्व के चौधरीवाली गांव में चौधरीवाली सामुदायिक आरक्षित क्षेत्र घोषित किया है। इसमें हिरण, मोर, सांडा अर्थात स्पाइनी-टेल्ड लिजार्ड और मरूस्थलीय लोमड़ी डेजर्ट फॉक्स, जंगली बिल्ली, गीदड़ और बहुत से पक्षियों व कछुओं जैसे वन्यजीवों के संरक्षण होगा।

Chaudharywali%201 Hisar News : हिसार जिले को मिला पहला वन्य जीव आरक्षित क्षेत्र
वन्यजीव संरक्षण के लिए चौधरीवाली गांव में चौधरीवाली सामुदायिक रिजर्व क्षेत्र घोषित

वन्य जीव संरक्षण की मांग वाला प्रस्ताव ग्राम पंचायत कुलदीप डेलू़ की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पारित करके सरकार को भेजा गया था। गांव की गौशाला के पास यह सामुदायिक रिजर्व 150 एकड़ भूमि में फैला हुआ है और इसका उद्देश्य क्षेत्रीय जैव विविधता को संरक्षित करना और वन्यजीवों के प्राकृतिक आवास को सुरक्षित करना है। ग्रामवासियों की मांग व प्रचायत प्रस्ताव के अनुसार डिजिटल मानचित्र और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट के साथ उपायुक्त हिसार और आदमपुर के तत्कालीन विधायक भव्य बिश्नोई की अनुशंसा सहित मामला सरकार को भेजा गया।












 राज्य सरकार ने इस इलाकें में समुदाय के प्रयासों को महत्व देते हुए आरक्षित क्षेत्र घोषित किया गया। अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कड़वासरा द्वारा तैयार की गई 100 पेज़ों से अधिक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट में इस इलाके के सभी प्रकार के जीव जंतुओं और पेड़ पौघों का सचित्र विवरण दिया गया है, जिन्होंने जैव विविधता संरक्षण में अपने लंबे अनुभव और विशेषज्ञता का उपयोग करते हुए इस परियोजना को आकार दिया है। इस इलाके में यह एकमात्र ऐसा गांव है जिन्होंने अपनी बणी को कुदरती रूप में संजोए रखा है।

वन्यजीव संरक्षण में गत दशक से प्रयासरत वन्यजीव संरक्षक विनोद कड़वासरा ने बताया कि स्थानीय बिश्नोई समाज़ की भावनाओं के अनुरूप इस आरक्षित क्षैत्र को चौधरीवाली सामुदायिक आरक्षित क्षेत्र घोषित किया गया है। इस इलाके में चौधरीवाली गांव में बिश्नोई पंथ के अनुयायी रहते है जिसके चलते इलाका अपनी समृद्ध जैव विविधता के लिए विशेष महत्व रखता है। यहां देसी किकर, खेजड़ी, केर, जंगली बेर जैसे पौधे और चिंकारा, मोर, डेजर्ट फॉक्स और स्पाइनी-टेल्ड लिजार्ड जैसे वन्यजीव पाए जाते हैं। यह क्षेत्र बिश्नोई समुदाय के धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों से गहराई से जुड़ा है, जो सदैव प्रकृति और वन्यजीव संरक्षण में अग्रणी रहे हैं। इसी को देखते हुए लगभग पांच साल पहले प्रयास शुरू किए थे। 











हिसार पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ सिंह ढिल्लो व विनोद कड़वासरा ने वर्ष 2020 में गांववासियों से बैठक करके सामुदायकि आरक्षित क्षैत्र के प्रावधान बारे बताया था जिसमें पहले भी पंचायत ने प्रस्ताव दिया जो सिरे नहीं चढ़ा, इसके बाद लगभग दो साल तक पंचायतें भंग रही और नई पंचायत गठित होने के बाद नवचयनित सरंपच कुलदीप सिंह डेलू की अध्यक्षता में आयोजित गांम सभा में दोबारा प्रस्ताव पारित किया गया और सभी दस्तावेज़ तैयार करके सरकार को भेजे गए। कई बार अधिकारियों और मुख्यमंत्री से बैठकों उपरांत अन्ततः वन्यजीव प्रेमी सफल हुए है और समुदाय के कार्यों को सरकार ने नोटिफिकेशन के माध्यम से पहचान दी है।

क्या होंगे फायदे

जमीन का मालिकाना हक ग्राम पंचायत का ही रहेगा लेकिन अब भूमि प्रयोग को नहीं बदला जा सकेगा। वन्यजीव संरक्षण कानून 1972 के प्रावधानों अनुसार प्रबंबंध समिति का गठन करके प्रस्ताव उचित माध्यम से सरकार को अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा। प्रबंधन समिति में गांव से कम से कम पांच सदस्य, समुदाय प्रतिनिध और जिला वन्यप्राणी विभाग प्रभारी सचिव के रूप में रहेगा। प्रबंधन समिति के सुझावों अनुसार ही इस इलाके की प्रजातियों के लिए संरक्षण योजना तैयार करके सरकार को भेजी जाएगी। भविष्य की योजनाओं में जलाशयों का निर्माण, हिरणों को बचाने के लिए शिकारी कुतों पर नियंत्रण व नसबंदी, हिरणों के लिए ग्रासलैंड तैयार करना, क्षेत्रीय वनस्पतियों का पुनरुत्थान और स्थानीय समुदाय को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान शामिल हैं।

गांव के लोग हमेशा ही वन्यजीवों के संरक्षण में अग्रणी रहे है। हिसार जिले का यह पहला चौधरीवाली सामुदायिक आरक्षित क्षैत्र घोषित हुआ है। सरकार के इस फैसले पर वन्य जीव प्रेमियों ने सरकार का आभार जताया है।







 

जल्द बनेगी कमेटी : कुलदीप

गांव चौधरीवाली के सरपंच कुलदीप डेलू का कहना है कि जल्द ही गांव की बैठक बुलाई जाएगी। बैठक में कर सरकार द्वारा घोषित सामुदायिक आरक्षित क्षेत्र की प्रबंधन कमेटी का गठन कर किया जाएगा।

 
अन्य जिलों व राज्यों के लिए एक प्रेरणादायक मॉडल बनेगा : विनीत गर्ग

वन विभाग के राज्य प्रधान मुख्य वन संरक्षक विनीत गर्ग का कहना है कि चौधरीवाली सामुदायिक रिजर्व वन्यजीव संरक्षण, पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने और स्थानीय समुदाय के संरक्षण कार्यों को सरकार ने आरक्षित क्षेत्र घोषित करके नई पहचान दी है। वन्यजीव प्रेमियों द्वारा इसे सरंक्षित करवाने का यह कदम न केवल क्षेत्रीय जैव विविधता को संरक्षित करेगा, बल्कि अन्य जिलों और राज्यों के लिए एक प्रेरणादायक मॉडल भी बनेगा।
ये समाचार भी पढ़ें:- 

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading