Hisar district got its first wildlife reserve area
वन्यजीव संरक्षण के लिए चौधरीवाली गांव में चौधरीवाली सामुदायिक रिजर्व क्षेत्र घोषित
![]() |
हिसार जिले को मिला पहला वन्य जीव आरक्षित क्षेत्र |
बिश्नोई समाज़ के संरक्षण कार्यों को हरियाणा सरकार से मिलेगा सहयोग-
KPS Haryana News : हिसार में बिश्नोई समाज के वन्य जीव संरक्षण कार्यों को अब राज्य सरकार का भी सहयोग मिलेगा। इसके तहत राज्य सरकार ने हिसार में जिले का पहला सामुदायिक रिजर्व के चौधरीवाली गांव में चौधरीवाली सामुदायिक आरक्षित क्षेत्र घोषित किया है। इसमें हिरण, मोर, सांडा अर्थात स्पाइनी-टेल्ड लिजार्ड और मरूस्थलीय लोमड़ी डेजर्ट फॉक्स, जंगली बिल्ली, गीदड़ और बहुत से पक्षियों व कछुओं जैसे वन्यजीवों के संरक्षण होगा।
![]() |
वन्यजीव संरक्षण के लिए चौधरीवाली गांव में चौधरीवाली सामुदायिक रिजर्व क्षेत्र घोषित |
क्या होंगे फायदे
जमीन का मालिकाना हक ग्राम पंचायत का ही रहेगा लेकिन अब भूमि प्रयोग को नहीं बदला जा सकेगा। वन्यजीव संरक्षण कानून 1972 के प्रावधानों अनुसार प्रबंबंध समिति का गठन करके प्रस्ताव उचित माध्यम से सरकार को अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा। प्रबंधन समिति में गांव से कम से कम पांच सदस्य, समुदाय प्रतिनिध और जिला वन्यप्राणी विभाग प्रभारी सचिव के रूप में रहेगा। प्रबंधन समिति के सुझावों अनुसार ही इस इलाके की प्रजातियों के लिए संरक्षण योजना तैयार करके सरकार को भेजी जाएगी। भविष्य की योजनाओं में जलाशयों का निर्माण, हिरणों को बचाने के लिए शिकारी कुतों पर नियंत्रण व नसबंदी, हिरणों के लिए ग्रासलैंड तैयार करना, क्षेत्रीय वनस्पतियों का पुनरुत्थान और स्थानीय समुदाय को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान शामिल हैं।
जल्द बनेगी कमेटी : कुलदीप
अन्य जिलों व राज्यों के लिए एक प्रेरणादायक मॉडल बनेगा : विनीत गर्ग
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.