Hisar News : हांसी व बरवाला से युवतियां लापता; परिजनों को नींद की गोलियां खिलाकर प्रेमी संग फरार

0 minutes, 6 seconds Read

Hisar News : Girls missing from Hansi and Barwala, and girl fed sleeping pills to family and fled with her lover

बरवाला में परिवार को नींद की गोलियां खिलाई, युवती प्रेमी संग फरार

हिसार जिले के बरवाला में एक के बाद एक चौंकाने वाली वारदात सामने आ रही है। यहां पर एक लड़की ने अपने प्रेमी के जाल में फंसकर अपने ही परिजनों को खाने में नींद की गोलियां दे दी और रात को प्रेमी के संग फरार हो गई। बरवाला थाना पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी हैं।

बरवाला की श्याम कॉलोनी में रहने वाली महिला ने बताया कि 2 जनवरी को तकरीबन 2 बजे उसकी बेटी ने खाने में नींद की गोलियां मिला दी। खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में सो गए। जब उनकी नींद खुली तो उसकी बेटी घर से गायब मिली। उन्होंने अपनी बेटी की काफी तलाश की लेकिन उन्हें कुछ पता नहीं चला। महिला ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की तलाश अपनी तमाम रिश्तेदारों सहित जान पहचान की जगह पर की परंतु कहीं से भी उसके बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हुई।

तुम्हें पता चला है कि उसकी बेटी को बरवाला आईटीआई के पास रहने वाला राहुल बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पीड़ित महिला ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी बेटी की तलाश कर उसे घर लाया जाए और राहुल के खिलाफ कार्रवाई की जाए। बरवाला थाना पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर उसकी बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल लड़की और उसके प्रेमी के बारे में कोई सुराग नहीं लगा है। पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी बेटी का कद 5 फुट 5 इंच है और उसने सफेद रंग की जिन्स व पर्पल रंग का कोट पहना हुआ है और उसकी बेटी का रंग गोरा है।

हांसी से युवती लापता

थाना शहर हांसी में एक व्यक्ति ने बताया कि वह गांव ढाणी पाल का रहने वाला है। उसकी 20 वर्षीय बेटी 2 जनवरी को समय करीब 3 बजे बिना बताये घर से चली गई। जिसकी मैने आस पास तथा सभी रिस्तेदार से पुछताछ कर ली है लेकिन कही पर भी मुझे मेरी बेटी का पता नही चला।

उसकी बेटी शकीना का हुलिया इस प्रकार है उम्र 20 साल रंग सावंला कद 5 फुट 1 ईन्च ,चेहरा गोल,शरीर पतला ,लाल रंग की स्वैटर व काले रंग की पजामी पहने हुई थी अत आपसे प्रार्थना है कि मेरी पुत्री की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की जाये तथा तलाश जल्द -2 की जाये।

बरवाला में शादी से पहले दुल्हन लापता,

हांसी सड़क हादसे में स्कूटी सवार लड़की की मौत,

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा रविवार को नारनौंद में,

लड़की बोली पापा मैंने शादी कर ली,


Discover more from Latest Haryana News - हरियाणा के ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Latest Haryana News - हरियाणा के ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading