Hisar News : मंत्री की नजर पड़ी तो नप गए फूड सप्लाई इंस्पेक्टर, एफआईआर दर्ज करने के आदेश

0 minutes, 4 seconds Read

Hisar News, When the minister noticed, and food supply inspector was caught

गोदाम में गेहूं की गीली बोरियां मिलने पर मंत्री ने कहा घोर पाप, सस्पेंड

Hisar News : डीएफएससी की लापरवाही पर मंत्री की नजर पड़ी तो ऐसे नपे कि तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिए गए। ये मामला हिसार के उकलाना का है। यहां गोदाम में गेहूं की गीली बोरियां मिलने से हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के मंत्री राजेश नागर ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अमित कुमार और गोदाम के इंचार्ज फूड इंस्पेक्टर विकास को सस्पेंड कर दिया।

जानकारी अनुसार वीरवार को मंत्री राजेश नागर अचानक सरकारी गेहूं के गोदाम में पहुंच गए। जाहिर है, उन्हें यहां किसी घोर अनियमितता की जानकारी मिली होगी। सो गोदाम में जाकर छानबीन में जुट गए। जांच के दौरान मंत्री को गेहूं की अनेक बोरियां गीली मिली। इस पर मंत्री ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अमित कुमार और गोदाम के इंचार्ज फूड इंस्पेक्टर विकास को निलंबित कर दिया। इसके साथ फूड इंस्पेक्टर पर एफआईआर दर्ज करने के भी आदेश दे दिए।

26-hsr-09a8447582370227453042 Hisar News : मंत्री की नजर पड़ी तो नप गए फूड सप्लाई इंस्पेक्टर, एफआईआर दर्ज करने के
आदेश
उकलाना में गोदाम में कर्मचारियों से पूछते हुए मंत्री राजेश नागर।

दरअसल मंत्री राजेश नागर को कुछ डिपो संचालकों ने शिकायत कर इस बारे में अवगत कराया था। मंत्री नागर गोदाम में पहुंचे तो वहां पहले तो ट्रक में लोड हो रही गेहूं की बोरियों को देखा, वे खुद ट्रक में चढ़ गए और वहां गेहूं की बोरियों को जांचा तो वे गीली मिली। यही हाल गोदाम के भीतर भी पाया गया तथा गेहूं की बोरियां गीली मिली। गेहूं गीली मिलने पर मंत्री ने ट्रक रुकवा लिया। मंत्री नागर ने वहां मौजूद कर्मचारियों को गरीबों का हक खाने की बात की और बोरियों को गीली करने वाले अधिकारियों को इसे घोर पाप करने की कहते हुए सस्पेंड करने के साथ उनके खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के आदेश भी दे दिए।  इससे पहले कर्मचारियों से पूछा गया कि फूड इंस्पेक्टर और जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक कहां हैं। मौके पर ये दोनों ही अधिकारी मौजूद नहीं थे।

मंत्री की कार्रवाई किए जाने व उनके चले जाने के बाद जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक गोदाम पर पहुंच गए। बताया जाता है कि उकलाना गोदाम से 25 दिसंबर को बरवाला क्षेत्र के राशन डिपो में गेहूं की सप्लाई भेजी गई थी। यहां के डिपो संचालकों ने गेहूं पर आपत्ति जता दी। उनका कहना था कि गेहूं गीली है। कई संचालकों ने तो इस गेंहू को डिपो पर उतरवाने से मना कर दिया। इसके बाद उन्होंने मंत्री राजेश नागर से शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद मंत्री राजेश नागर खुद गोदाम पर पहुंचे। उन्होंने डिपो में भेजी जा रही गेहूं की जांच की। जांच के दौरान मंत्री को नमीयुक्त गेहूं मिली।

Share this content:


Discover more from Latest Haryana News - हरियाणा के ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Latest Haryana News - हरियाणा के ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading