Attempt to steal in kulari factory, farmer fired upon for challenging thieves
फैक्ट्री से सामान चोरी की कोशिश करने के मामले में एक गिरफ्तार
हिसार जिले के गांव कुलेरी में एक फैक्ट्री में चोरी कर रहे चोरों को खेत से घर आ रहे किसान ने जब ललकारा तो चोरों ने उसके ऊपर फायर कर दिया था। इसके बाद कर मौके पर अपना मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए थे। अग्रोहा थाना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
उप निरीक्षक रामफल ने बताया कि कुलेरी निवासी राजेश ने साबरवास कुलेरी रोड स्थित गिट्टी फैक्ट्री से सामान चोरी होने के बारे में थाना अग्रोहा में शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि वह 24 जनवरी की रात 2.15 बजे के लगभग खेत से पानी लगा कर घर आ रहा था कि रास्ते में विकास ढाका की गिट्टी फैक्ट्री में चोरी घुसे हुए थे। जैसे ही उन्होंने आवाज लगाई और चोरों के पीछे भागे तो चोरों ने उन पर फायर कर दिया और सरसों के खेत में घुस गए। जो फैक्टी से सामान चुराने की कोशिश कर रहे थे।
पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना अग्रोहा में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में थाना अग्रोहा पुलिस ने साबरवास कुलेरी रोड स्थित फैक्ट्री से सामान चोरी की कोशिश क
रने व किसान पर फायर करने के मामले में एक आरो
पित फतेहाबाद जिले के गांव खारा खेड़ी निवासी लीला राम को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस द्वारा वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल मौके से ही बरामद की थी। आरोपित को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
आम बजट 2025 के मुख्य बिंदु और pdf file download ,
हिसार में किसान को गोली मारने वाला गिरफ्तार,
पुलिस अधिकारी से हाथापाई करने के मामले में कार्रवाई,
जींद में ब्लैकमेल कर युवती से रेप,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.