Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

Hisar News : प्लाट की धोखाधड़ी में पटवारी सहित तीन पर एफआईआर

FIR against three people including a patwari in plot fraud

कॉलोनाइजर ने एक महीने बाद दूसरे को बेचा; पटवारी समेत 3 पर मामला दर्ज

Hisar News : हिसार के बरवाला में एक व्यक्ति ने कॉलोनी में 2 प्लाट खरीदे और जमीन की रजिस्ट्री करवाने के बाद पटवारी ने इंतकाल दर्ज नहीं किया। कलोनाइजऱ ने एक महीने बाद प्लाट किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दिया। पुलिस ने पटवारी समेत 3 लोगों पर मामला दर्ज किया है।
बरवाला पुलिस को दी शिकायत में फतेहाबाद निवासी गुलाब राय ने बताया कि उनकी दहिया से दोस्ती थी और उन्होंने मुझे विश्वास दिलाकर बरवाला की एक कॉलोनी में कॉलोनाइजर सतीश कुमार से 2 प्लाट दिया दिए। जिनकी पूरी राशि देकर हमने 3 जनवरी 2022 को रजिस्ट्री करवा ली और 5 जनवरी 2022 को इंतकाल की फीस भर दी।

 

6पटवारी सुनील कुमार से इंतकाल का अनुरोध किया। गुलाब राय ने बताया कि आरोपियों ने इंतकाल नहीं किया और मेरे दोनों प्लाटों को 18 फरवरी 2022 को दोबारा किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया। 21 फरवरी 2022 को इंतकाल भी करवा दिया। गुलाब राय ने बताया कि मुझे अगस्त 2024 में इसकी जानकारी मिली की मेरे साथ धोखाधड़ी हो हई है।

 शिकायतकर्ता गुलाब ने बताया कि उन्होंने आरोपियों के खिलाफ बरवाला थाने में 13 सितम्बर 2024 को शिकायत दी। लेकिन पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद आरोपियों ने मुझे ही धमकाया की आप हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हो। उन्होंने बताया कि उसके 21 अक्टूबर 2024 को हिसार के पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत की। पुलिस अधीक्षक कार्यालय की जांच के बाद 5 जनवरी को आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।  

 

नारनौंद में गोली मारकर युवक की हत्या, विदेश भेजने के नाम पर दिए गए पैसों के विवाद में मर्डर

विदेश भेजने के नाम पर ठगी, विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाला इंदौर से गिरफ्तार 

मर्चेंट नेवी के जवान के पर हथियार से हमला

पत्नी को लेने ससुराल गया युवक लापता

गूगल न्यूज़ पर पढ़ें हरियाणा की ताजा खबरें

Share this content:

Exit mobile version