HANSI NEWS: नारनौंद में शराब ठेके पर फायरिंग, पर्ची फेंक बदमाश फरार

Screenshot 2025 0130 073633

Hansi News : Hisar Narnaund Gurana village wine shop firing

 

हिसार जिले के police station Narnaund के अंतर्गत आने वाले गांव गुराना में बदमाशों के हौसले बुलंद हो चुके हैं। यहां पर कई बार आपराधिक वारदातें सामने आ चुके हैं। बुधवार के शाम को शराब ठेके पर दो बाइक सवार बदमाशों द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया है। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी को गोली नहीं लगी और इस घटना में सेल्समैन बाल बाल बच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपित मौके से फरार हो चुके थे। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है। लेकिन फिलहाल किसी के भी खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है।

हिसार जिले के गांव डाटा निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि उसने गुराना गांव का शराब ठेका लिया हुआ है। बुधवार शाम को करीब साढ़े 5 बजे उसके शराब ठेके पर सेल्समैन पंघाल निवासी अजय बैठा हुआ था। इस दौरान एक बाइक सवार दो बदमाश आए और उन्होंने ठेके पर जाकर सेल्समैन अजय को एक पर्ची दी। इस पर्ची पर अशोक उर्फ शौकी लिखा हुआ था। उसके बाद शराब ठेके के पास ही 5 से 6 फायर किए। फायरिंग की आवाज सुनते ही गांव और उसके आसपास के एरिया में हड़कंप मच गया।

गोलियों की आवाज सुनते ही सेल्समैन अजय शराब ठेके के अंदर छुपकर अपनी जान बचाई। उसके बाद दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। सेल्समैन ने इसकी जानकारी शराब ठेकेदार सुरेश और नारनौंद पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नारनौंद के डीएसपी राज सिंह, नारनौंद थाना प्रभारी चंद्रभान, खेड़ी चौपटा पुलिस चौकी इंचार्ज अनिल कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से कई खोल भी बरामद किए हैं। नारनौंद पुलिस और हांसी सीआईए की टीम घटना के बाद से ही क्षेत्र में पूरी तरह से एक्टिव दिखाई दे रही हैं।

 

पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन देर रात तक नाकेबंदी करने के बावजूद भी पुलिस के हाथ बदमाश नहीं लग पाए। लगता है कि बदमाश खेतों के रास्ते या अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गए। गांव गुराना के शराब ठेकेदारों के साथ इस तरह की वारदातें पहले भी हो चुकी हैं। इस घटना के बाद गांव के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment