Hisar Narnaul Road Charkhi dadari jaam, kisanon Ne lagaya Jaam
किसानों ने विधायक सांसद और अधिकारियों पर लगाया अनदेखी का आरोप
KPS Haryana News :
हरियाणा के चरखी दादरी में मंगलवार को किसानों ने जाम लगा दिया। किसान ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर हिसार नारनौल मार्ग पर स्थित गांव हंसवास कल के बस स्टैंड पर इकट्ठे हुए और जाम लगा दिया। जाम लगने के कारण सड़क के दोनों कारण वाहनों की लंबी लाइन लग गई वहीं किसानों ने सरकार को चेतावनी दे डाली कि अगर जल्द ही उन्हें मुआवजा नहीं मिला तो वह आगामी रणनीति बनाकर धरना प्रदर्शन करेंगे।
सड़क जाम कर किसानों ने किसानों ने की सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
हिसार नारनौल मार्ग पर जाम लगाए बैठे किसानों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अगर सरकार व प्रशासन की नींद जल्द ही नहीं खुली तो किसानों जल्द ही आगमी रणनीति बनाकर एक धरणा प्रदर्शन शुरू करने के लिए मजबूर होंगे।
फसल बीमा और ई क्षतिपूर्ति पोर्टल में उलझाकर किसानों को गुमराह कर रहे अधिकारी
![]() |
Hisar Narnaul Road jaam : चरखी दादरी में किसान ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों को दिखाते हुए। |
आपको बताते चलें कि हाल ही में शुक्रवार को हुई बारिश के साथ ओलावृष्टि से फसलों को चरखी दादरी में काफी नुकसान हुआ है। बारिश के साथ आई तेज आंधी के कारण गेहूं सरसों सहित अन्य फैसले जमीन में लोटपोट हो गई हैं। किसानों का कहना है कि पहले तो फैसले ओलावृष्टि के कारण टूट गई और जो बाकी बच्ची खड़ी हुई फसल थी वह भी तेज हवाओं के झोंके के कारण जमीन में बीत गई, जिसके कारण अब उनके अंदर दाना नहीं बन रहा। जो फैसले उनके खेतों में बची हुई है उसे तो पशुओं का चारा भी पूरे साल का उपलब्ध नहीं हो पाएगा। किसने की मांग है कि सरकार जल्दी ओलावृष्टि बारिश और तेज हवाओं से बर्बाद हुई फसलों की स्पेशल गिरदावरी करवा कर किसानों को उचित मुआवजा दे। लेकिन सरकार बीमा और एक ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल में उलझाकर किसानों के जले पर नमक छिड़कने का काम कर रही है।
अधिकारियों ने दफ्तर में बैठे उनके गांव की फसलों में दिखाया कम नुकसान
इस दौरान गांव के पूर्व सरपंच दिनेश, राजबीर नंबरदार, शमशेर सिंह प्रदीप, करण सिंह, सुनील, चांदी राम, पाला, धर्मपाल इत्यादि किसानों ने कहा कि ओलावृष्टि और तेज आंधी के साथ बारिश की वजह से उनके गांव के खेतों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। लेकिन अधिकारियों ने अपने रिपोर्ट में उनके गांव की अनदेखी करते हुए कम नुकसान दिखाया गया है जबकि वास्तविकता इससे बिल्कुल भी मिल नहीं खाती। किसानों ने कहा कि स्थानीय विधायक सांसद और प्रशासन के अधिकारी दूसरे गांव में जा जाकर फसलों का मोबाइल न कर रहे हैं जबकि आज तक उनके गांव में प्रशासन की तरफ से एक छोटे से कर्मचारियों को भी नहीं भेजा गया।
किसान बोले अधिकारी, विधायक और एमपी एक बार गांव का निरीक्षण
उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि दादरी के विधायक और यहां से सांसद तथा विभाग के अधिकारी आकर एक बार उनके खेतों का निरीक्षण करें तब जाकर उन्हें उनके वास्तविक दर्द का एहसास होगा। अगर मौके का निरीक्षण करने के बाद रिपोर्ट तैयार की जाए तो उसमें दम बनता है और पीड़ितों को भी न्याय मिलने की आश हो जाती है। लेकिन प्रशासन की अनदेखी के कारण उन्हें मजबूरन रास्ते पर आना पड़ा।
देश का पेट भरने वाले किसानों के सामने परिवार का पेट भरने के पड़े लाले
किसानों ने कहा कि उनके खेतों में खड़ी गेहूं सरसों सहित सब्जियों की फैसले बारिश ओलावृष्टि के कारण पूरी तरह से जमीन दोष हो चुकी हैं। किसानों के सामने देश का पेट भरने की बजाय अपने परिवार का पेट भरने के लाले पड़ गए हैं और अधिकारी के कर्मचारी कुंभकर्णी नींद ले रहे हैं। अगर जल्दी प्रशासन ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो गांव के बस स्टैंड पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर देंगे। अगर फिर भी प्रशासन की नींद नहीं खुली तो वह महापंचायत बुलाकर कोई बड़ा फैसला लेने के लिए मजबूर होंगे।
गांव के बुजुर्गों ने खुलवाया जाम
गांव के बस स्टैंड पर जाम लगने की सूचना मिलते ही प्रशासन से पहले गांव के बुजुर्ग और मौजूद व्यक्ति पीड़ित किसानों के पास पहुंचे। उन्होंने किसानों को समझाया कि वह अपनी समस्याओं को लेकर उनके द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासन के अधिकारियों के पास जाएं और अपनी समस्या से अवगत करवाएं। जाम लगने से हमारी समस्या का समाधान नहीं बल्कि हमारे जैसे अन्य लोगों को भी मुसीबत का सामना करना पड़ता है। यह बातें सुनकर किसानों ने तुरंत ही जान को खोल दिया और यातायात एक बार फिर बहाल हो पाया।
ये समाचार भी पढ़ें :–
चीका में कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, तीन साल पहले हुई थी शादी, एक बेटी का पिता था मृतक ,
Latest Hindi News Haryana ; हरियाणा आज के ताजा समाचार, देश प्रदेश की बड़ी खबरें, टॉप 10 न्यूज़, दिनभर की सुर्खियां,
Hisar News : हांसी में तलाक शुदा पत्नी को मारी गोली, साली का सिर फोड़ा, 8 साल पहले की थी लव मैरिज,
Hbse Exma Center : हिसार के मतलोडा और कैमरी परीक्षा केन्द्र पर दूसरे परीक्षा में बैठाए, चार के खिलाफ मामला दर्ज
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.