Site icon KPS Haryana News

Hisar Nagar Nigam Election Result 2025 : नगर निगम हिसार के चुनाव परिणाम घोषित, भाजपा प्रत्याशी प्रवीण पोपली बने मेयर

Hisar Nagar Nigam Election Result 2025 : नगर निगम हिसार के चुनाव परिणाम घोषित, भाजपा प्रत्याशी प्रवीण पोपली बने मेयर

हिसार, 12 मार्च।
हिसार नगर निगम चुनाव 2025 ( Hisar Nagar Nigam Election Result 2025) की मतगणना बुधवार सुबह 8 बजे महाबीर स्टेडियम स्थित जिम्नेजियम हॉल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। मतगणना केंद्र पर चुनाव पर्यवेक्षक प्रभजोत सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव और पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्था की जांच की। मतगणना के दौरान कड़ी निगरानी रखी गई, जिसमें सीसीटीवी कैमरों और सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चित की गई थी। परिणाम घोषित होने तक माहौल शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित बना रहा।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव ने मतगणना स्थल का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मतगणना प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए। मतगणना केंद्र पर सुरक्षा बलों की तैनाती, सीसीटीवी निगरानी और आने-जाने वाले व्यक्तियों की सख्त जांच की व्यवस्था की गई थी। अधिकारियों ने मतगणना कर्मियों को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार रहने की बात कही। जिला निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हुई।

हिसार नगर निगम के रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मेयर पद पर भाजपा प्रत्याशी प्रवीन पोपली ने 96 हजार 329 वोट हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 64 हजार 456 वोटों के अंतर से हराया। वार्ड 1 से सरोज जैन धर्मपत्नी अनिल जैन टीनू ने 3618 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की, वहीं मोहित नरेश सिंगल ने वार्ड 2 में 1184 वोटों से जीत हासिल की। वार्ड 3 में ज्योति वर्मा ने 2883 वोटों से और वार्ड 4 में हरि सिंह सैनी सांखला ने 2223 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। भीम महाजन ने वार्ड 5 में 2311 वोटों से जीतकर जीत का परचम लहराया। वार्ड 6 में निर्दलीय प्रत्याशी उषा ने 75 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। मनोहर लाल वर्मा ने वार्ड 7 में 2309 वोटों और रवि सैनी जमालपुरिया ने वार्ड 8 में 2792 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। वार्ड 9 में शीला देवी जय प्रकाश ने 3449 वोटों से जीत हासिल की, जबकि वार्ड 10 में साक्षी बीजड शर्मा ने 14 वोटों से जीत दर्ज की।
इसी प्रकार नरेश ग्रेवाल ने वार्ड 11 में 1631 वोटों से, जगमोहन मित्तल ने वार्ड 12 में 2660 वोटों से और संजय कुमार डालमिया ने वार्ड 13 में 990 वोटों से जीत दर्ज की। डॉ सुमन यादव ने वार्ड 14 में 558 वोटों से और संतोष सैनी ने वार्ड 15 में 2431 वोटों से जीत हुई। वार्ड 16 से राजेंद्र बिडलान ने 741 वोटों, वार्ड 17 से राजेश अरोड़ा ने 1226 वोटों और वार्ड 18 से गुलाब सिंह ने 781 वोटों से, सत्यवान पानू ने वार्ड 19 से 88 वोटों के अंतर से तथा वार्ड 20 में नवीन कुमार छोटू ने 917 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह ने चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए ड्यूटी पर तैनात स्टाफ का आभार प्रकट किया।

ये समाचार भी पढ़ें : –

आदमपुर मंडी से युवती परिजनों को सोता छोड़ फरार,

होली पर हिसार पुलिस का कड़ा पहरा, गलती करते ही पिछवाड़े पर दिखाई देंगे होली के रंग,

अग्निपथ योजना के लिए आवेदन शुरू,

जींद ने महाराष्ट्र को, सोनीपत ने रोहतक को हराया,

पड़ोस वाली आंटी की जमकर की ठुकाई,

Share this content:

Exit mobile version