Hisar Murder Case Update : कृष्ण हत्याकांड में दो गिरफ्तार

Hisar Murder Case Update: Two arrested in Krishna murder case


Haryana News Today : थाना सदर पुलिस ने बीड़ बबरान निवासी कृष्ण की हत्या मामले में दो नामजद आरोपियों बीड़ बबरान निवासी सज्जन उर्फ सोनू और कर्ण सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ करने में लगी हुई है। गुरुवार को दोनों आरोपितों को अदालत में पेश किया जाएगा।


थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि थाना सदरमें गांव तलवंडी राणा निवासी कृष्ण की लड़ाई झगड़े में मृत्यु होने और मिसरी लाल को चोट लगने के कारण अस्पताल दाखिल होने के बारे में सूचना मिली। सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस टीम को गांव तलवंडी राणा निवासी रमेश कुमार ने शिकायत दी कि उसके भाई कृष्ण को आरोपी कर्ण सिंह, कर्ण सिंह के लड़के और उसकी पत्नी ने अन्य के साथ मिलकर चोटे मार हत्या कर दी और शिकायतकर्ता के बड़े भाई मिसरी लाल पर जान लेवा हमला किया गया जो अभी अस्पताल में भर्ती है।


थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शिकायतकर्ता द्वारा दी गई शिकायत पर थाना सदर में सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित कर नामजद सहित दो आरोपियों सज्जन उर्फ सोनू और कर्ण सिंह को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से आगामी गहन पूछताछ जारी है। आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा।

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Previous post

उकलाना के विधायक और बिजली निगम के SDO के बीच छिड़ी जंग, जाने पूरा मामला | War broke out between Uklana MLA and SDO of Electricity Corporation

Next post

Aadhar card in money laundering : मनी लॉन्ड्रिंग में आधार कार्ड के प्रयोग का भय दिखा ठगे  15 लाख, ठगी मामले में आरोपित गिरफ्तार

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading