Verification: b1e7fd82dbe5d790

Hisar murder case update : नलका चौक मर्डर केस में एक गिरफ्तार, पुलिस रिमांड में खोलेगा राज

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Hisar murder case update: One arrested in Nalka Chowk murder case, will reveal secrets in police remand

सागर हत्या मामले में एक गिरफ्तार, पुलिस रिमांड के दौरान खुलेंगे राज

Haryana News Today : हिसार के नलका चौक पर सरेआम युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस में कार्रवाई करते हुए हत्याकांड में शामिल एक आरोपित को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड कर लिया है पुलिस रिमांड के दौरान आरोपित से उसके अन्य साथियों के बारे में भी पूछताछ करने सहित अन्य जानकारी जुटाई जाएगी।

थाना HTM पुलिस ने बारह क्वार्टर रोड स्थित नलका चौक पर सागर उर्फ बच्ची की हत्या मामले में एक आरोपी विनोद नगर हिसार निवासी गोविंद को गिरफ्तार किया है। मामले में जांच अधिकारी उप निरीक्षक करमजीत ने बताया कि आरोपी गोविंद सागर उर्फ बच्ची की हत्या की वारदात में शामिल था।

आरोपी ने सागर उर्फ बच्ची पर ईंट से वार किया था। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपियों ने पुराने झगड़े की रंजिश में सागर उर्फ बच्ची पर हमला कर उसकी हत्या की। आरोपी से आगामी पूछताछ जारी है। आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

गौरतलब है कि 14 नवंबर की दोपहर को आदर्श नगर के नलका चौक पर सागर उर्फ बच्ची की हत्या के बारे मिर्जापुर रोड निवासी जय सिंह ने दो नामजद आरोपियों सहित अन्य के खिलाफ शिकायत दी थी। जिस पर थाना HTM में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

हिसार में स्कूल बस में ऑटो चालक की गुंडागर्दी, स्कूल बस चालक और महिला कंडक्टर से मारपीट

School bus in Hisar : हिसार में स्कूल बस में ऑटो चालक की गुंडागर्दी, स्कूल बस चालक और महिला कंडक्टर से मारपीट

Budana Murder Case update : बुडाना डबल मर्डर केस में पुलिस का बड़ा खुलासा, ग्रामीणों को नहीं हो रहा हजम

Budana Murder Case update : बुडाना डबल मर्डर केस में पुलिस का बड़ा खुलासा, गांव का ही युवक निकला हत्याकांड का मुख्य आरोपी

Leave a Comment