हिसार नगर निगम चुनाव : मेयर की सीट हुई सामान्य, चुनाव में रोमांचकारी घमासान के लिए सरगर्मी शुरू

0 minutes, 9 seconds Read

Hisar Municipal Corporation Election: Mayor’s seat became general, and preparations for a thrilling battle in the election have begun


कहीं खुशी तो कहीं गम का बना माहौल, निष्क्रिय हुए दावेदार हुए सक्रिय


Hisar Election News : हिसार शहर की सरकार को चुनने की तैयारी में अब मेयर पद के लिए सामान्य सीट किए जाने के बाद रोमांचकारी घमासान के आसार बनने शुरू हो गए हैं। इसके अलावा ओबीसी के लिए मेयर सीट आरक्षित होने की आस लगाए दावेदारों में मायूसी छा गई है।


मेयर की सीट ओबीसी आरक्षित की संभावनाएं जताने वाले अनेक दावेदार अब सामान्य सीट होने के बाद इस चुनावी घमासान में अपने ही खेमे के अनेक दावेदारों आने के आसार से चिंतित होना शुरू हो गए हैं। इनमें खासतौर पर भाजपा से जुड़े नेताओं में चर्चाएं शुरू हो गई है। यहां मेयर पद के ओबीसी के लिए आरक्षित किए जाने की प्रबल संभावनाओं की चर्चा से कई दावेदार अपनी सक्रियता छोड़ चुके थे।

वीरवार को प्रदेश के अन्य सामान्य सीट पर मेयर के लिए की गई घोषणा के बाद कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल देखा जा रहा है। अभी तक हिसार नगर निगम के चुनावों को लेकर मेयर सीट के ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित होने की चर्चाओं में गई सामान्य वर्ग के दावेदार मैदान छोडक़र मेयर सीट पर ऐलान का इंतजार कर रहे थे। इनमें भाजपा ही नहीं अन्य राजनीतिक दलों से जुड़े दावेदार भी घर बैठ गए थे। दूसरी ओर अनेक दावेदारों को सामान्य वर्ग में ही मैदान में उतरने की उम्मीद में ओबीसी के लिए आरक्षित होने की चर्चाओं को नकारा जा रहा था। इन दावेदारों में सबसे अधिक भाजपा जुड़े नेता शामिल हैं।

अब हिसार नगर निगम चुनावों में मेयर पद की सीट सामान्य किए जाने के बाद एक ओर खुशी जताई जा रही है तो दूसरी ओर अनेक दावेदार जो ओबीसी वर्ग से जुड़े हैं, उनमें निराशा की लहर है। अब माना यह जा रहा है कि हिसार मेयर की सामान्य सीट होने पर दावेदारों की संख्या और अधिक बढऩे के आसार भी बढ़ गए हैं।


गौरतलब है कि हिसार नगर निगम के 20 वार्डों में से तीन वार्ड एससी, दो वार्ड बीसी-ए और एक वार्ड बीसी-बी के लिए आरक्षित हुए हैं। इसके लिए शहरी स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा (यूएलबी) ने नोटिफिकेशन पहले ही जारी हो चुका है। ये तो तय है कि इस बार शहर की सरकार में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी। 20 में से महिलाओं के लिए 7 वार्ड आरक्षित कर दिए गए है। ऐसे में सात महिला पार्षद तो शहर की सरकार में शामिल होंगी ही, साथ ही सामान्य वार्डों पर भी उनकी दावेदार पेश होने से उनकी भागीदारी का ग्राफ हाउस में बढ़ेगा। जो नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देगा। वहीं बात महिलाओं के आरक्षित वार्डों की करे तो जिन इसे लिए ड्रा 21 दिसंबर को निकाला जाएगा। उसके लिए डीसी की ओर पत्र जारी हो चुका है।


हिसार में वार्डों की ये होगी स्थिति
कुल वार्ड – 20
एससी के लिए आरक्षित वार्ड : 3 (3 में से एक महिला आरक्षित)
बीसी-ए के लिए आरक्षित वार्ड : 2 (2 में से एक महिला आरक्षित)
बीसी-बी के लिए आरक्षित वार्ड : 1 (यह महिला आरक्षित होगा)


हिसार शहर की जनसंख्या
जनगणना 2011 के अनुसार जनसंख्या : 361303
परिवार पहचान पत्र के अनुसार जनसंख्या : 350161
– बीसी-ए : 63596 (परिवार पहचान पत्र के अनुसार जनसंख्या)
– बीसी-बी : 40724 (परिवार पहचान पत्र के अनुसार जनसंख्या)


Discover more from Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading