हिसार नगर निगम चुनाव : आरक्षित वार्डों के निकाले ड्रॉ; चुनावी मैदान में उतरने वाले कई नेताओं के सपनों पर फिरा पानी

0 minutes, 8 seconds Read


Hisar Municipal Corporation Election: Draw of reserved wards for Hisar Municipal Corporation elections

हिसार नगर निगम के वार्ड नं. 9, 16 व 18 को एससी, वार्ड नं. 9 को एससी महिला के लिए आरक्षित

Hisar News : हिसार नगर निगम चुनाव को लेकर सर गर्मियां तेज हो गई हैं। शनिवार को हिसार के आरक्षित वार्डों के लिए ड्रा निकाला गया जिसमें हिसार के 20 वार्ड में से कई वार्ड एसबीसी और महिलाओं के लिए आरक्षित होने से चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में बैठे कई नेताओं के सपनों पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है। क्योंकि उन वार्डो से चुनावी मैदान में उतरने वाले नेता पहले तैयारी किए हुए थे लेकिन अब यह वार्ड आरक्षित होने से उन्हें या तो वार्ड बदलना पड़ेगा या फिर चुनावी दंगल में उतरने से अपने पांव पीछे खींचने पड़ेंगे। ‌


शनिवार को उपायुक्त सभागार हिसार में उपायुक्त के प्रतिनिधि एवं एसडीएम बरवाला वेद प्रकाश की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें हिसार नगर निगम चुनाव में अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग ए, पिछड़ा वर्ग बी व महिला आरक्षित वार्ड करने के लिए ड्रॉ निकाले गये। बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा, उप-निगम आयुक्त वीरेन्द्र सहारण, सचिव संजय शर्मा, समिति के सदस्यों में निवर्तमान महापौर गौतम सरदाना, निवर्तमान पार्षद अनिल जैन, जय प्रकाश, प्रीतम सैनी, भूप सिंह रोहिल्ला, पिंकी शर्मा मौजूद रहे।

img-20241221-wa04591832687824818080461-1024x576 हिसार नगर निगम चुनाव : आरक्षित वार्डों के निकाले ड्रॉ; चुनावी मैदान में उतरने वाले कई नेताओं के सपनों पर फिरा पानी

वार्ड नं. 3 व 20 को बीसी-ए, वार्ड नं. 3 को बीसी-ए महिला, वार्ड नं. 15 को बीसी-बी महिला व वार्ड नं. 1, 6, 10 व 14 महिला आरक्षित वार्ड घोषित

नगर निगम क्षेत्र में कुल 20 वार्ड हैं। जिसमें से सरकार की हिदायतों अनुसार जिस वार्ड में वर्ग की अधिकतम जनसंख्या हो उनमें से 3 वार्ड एससी वर्ग के लिए 2 वार्ड बीसी-ए के लिए,  1 व वार्ड बीसी-बी के लिए आरक्षित व 4 वार्ड महिला के आरक्षित करने को लेकर ड्रॉ निकाले गए।

img-20241221-wa04694801484664704977607-1024x576 हिसार नगर निगम चुनाव : आरक्षित वार्डों के निकाले ड्रॉ; चुनावी मैदान में उतरने वाले कई नेताओं के सपनों पर फिरा पानी


सबसे पहले एससी वर्ग के लिए अधिकतम जनसंख्या वाले 3 वार्डो का चयन किया जिसमें वार्ड नम्बर 9, 16 व 18 हैं। इन तीनों वार्डो में से ड्रॉ के द्वारा निवर्तमान पार्षद पिंकी शर्मा ने ड्रॉ निकाला जिसमें वार्ड नम्बर 9 को एससी महिला के लिए आरक्षित कर दिया गया।


बीसी- ए के 2 वार्डो के ड्रॉ निकाले के लिए बीसी-ए की जनसंख्या वाले कुल 6 वार्ड चयनित किये जोकि वार्ड नं. 1, 3, 7, 10, 12 व 20 हैं। इन 6 वार्डो में से निवर्तमान पार्षद जय प्रकाश ने 2 ड्रॉ निकाले जिसमें वार्ड नम्बर 3 व 20 को बीसी-ए के लिए आरक्षित कर दिया गया। वार्ड नम्बर 3 व 20 से बीसी-ए महिला आरक्षित वार्ड चुनने के लिए ड्रॉ किया गया। बीसी-ए महिला आरक्षित वार्ड के लिए भूप सिंह रोहिला ने ड्रॉ निकाला जिसमें वार्ड नम्बर 3 का ड्रॉ निकला और उसे बीसी-ए महिला के लिए आरक्षित कर दिया गया।


बीसी-बी के लिए 3 वार्डो का चयन किया गया जो वार्ड नं. 4, 8 व 15 को लिया गया। जिसका ड्रॉ निवर्तमान पार्षद अनिल जैन ने ड्रॉ निकाला जिसमें वार्ड नं. 15 निकला और उसे बीसी-बी महिला के लिए आरक्षित कर दिया गया।
इसके बाद शेष बचे 14 वार्ड जोकि वार्ड नं. 1, 2, 4, 5, 6, 7, 8, 10, 11, 12, 13, 14, 17 व 19 में से 4 महिला आरक्षित वार्ड निवर्तमान महापौर गौतम सरदाना ने निकाले। निकाले गए ड्रॉ में वार्ड नं. 1, 6, 10 व 14 को महिला आरक्षित वार्ड कर दिया गया।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading