Hisar loot news: miscreant looted PNB Bank ATM in Hisar by stabbing him with knife.
नर्सिंग स्टाफ के स्टाफ से हिसार में लूट, एटीएम से पैसे निकालने गया था युवक
हरियाणा न्यूज, हिसार: हिसार के डाबड़ा चौक स्थित है पंजाब नेशनल बैंक (PNB ) के ATM के अंदर एक बदमाश घुस गया और एटीएम के अंदर पैसे निकल रही युवक पर चाकू से वार कर उसे हजारों रुपए की नगदी छीनकर मौके से फरार हो गया। यह पूरी वारदात एटीएम केबिन के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। इसकी सूचना मिलते ही अर्बन एस्टेट थाना पुलिस और CIA police की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
घायल युवक को उपचार के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवा गया है। वही बदमाश वारदात को अंजाम देकर पैदल ही गोविंद नगर की तरफ फरार हो गया। बदमाश द्वारा किए गए हमले से युवक के हाथ में चाकू लगा है। घायल युवक गांव कुंवारी का रहने वाला है और वह नर्सिंग स्टाफ की नौकरी करता है। घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है।
गांव कुंवारी निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि वह हिसार के एक निजी अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ की नौकरी करता है और उसकी ड्यूटी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक है। सोमवार की शाम को करीब 4:45 बजे वह बाइक पर सवार होकर डाबड़ा चौक स्थित पीएनबी के एटीएम से रुपए निकालने के लिए आया तो एटीएम के अंदर और बाहर कोई सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं था। जब उसने एटीएम से पैसे निकालने के लिए कार्ड को मशीन के अंदर डाला तो वहां पर हेलमेट पहने हुए एक युवक आया। जैसे ही एटीएम मशीन से 4000 रुपए बाहर आए तो युवक ने चाकू दिखाते हुए उसे रुपए मांगे। जब उसने रुपए देने से मना किया तो बदमाश ने उसके ऊपर चाकू से वार कर रुपए छीनकर मौके से भाग गया। उसने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसे उपचार के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया।
यह वारदात एटीएम केबिन के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । वारदात की सूचना मिलते ही अर्बन स्टेट थाना पुलिस और सीआईए पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस सूत्रों से पता चला है कि रुपए छीनने वाला बदमाश चोरी की बाइक पर सवार होकर वहां पर पहुंचा था। बदमाश बाइक को रोकने के बाद हेलमेट पहने ही एटीएम केबिन के अंदर जाता हुआ दिखाई दे रहा है और वारदात को अंजाम देने के बाद पैदल ही गोविंद नगर की तरफ भागता हुआ नजर आ रहा है। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर बदमाश की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कंगाल ने में जुटी हुई है। इसके लिए पुलिस साइबर सेल की मदद ले रही है।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
Uklana News : ऑक्सफोर्ड स्कूल उकलाना का छात्र लापता; छात्र के परिजनों ने स्कूल पर लगाए गंभीर आरोप
Google News Hayana Link: हिसार में देर रात लगी आग: अग्रवाल मिल स्टोर में लगी आग
Jind News Hindi: जींद जिले के गांव के 3 खेतों से केबल तथा स्टार्टर चोरी
हरियाणा के बजट में मुख्यमंत्री ने हिसार व भिवानी जिले के लोगों के लिए खोला सौगातों का पिटारा
Share this content: